गोविंदपुर-साहेबगंज रोड बनानेवाली कंपनी पर कार्रवाई
रांची : पथ निर्माण विभाग ने गोविंदपुर-साहेबगंज पथ परियोजना (पैकेज तीन) की ज्वायंट वेंचर कंपनी संवेदक जीवीआर-आरएमएन के विरुद्ध कार्रवाई की है. कंपनी पर आरोप है कि इसने सड़क के रख-रखाव में लापरवाही बरती है. यह चेन्नई की कंपनी है. विभाग द्वारा कंपनी द्वारा दी गयी परफोर्मेंस बैंक गारंटी व सिक्युरिटी डिपोजिट की राशि 38.12करोड़ […]
रांची : पथ निर्माण विभाग ने गोविंदपुर-साहेबगंज पथ परियोजना (पैकेज तीन) की ज्वायंट वेंचर कंपनी संवेदक जीवीआर-आरएमएन के विरुद्ध कार्रवाई की है. कंपनी पर आरोप है कि इसने सड़क के रख-रखाव में लापरवाही बरती है. यह चेन्नई की कंपनी है. विभाग द्वारा कंपनी द्वारा दी गयी परफोर्मेंस बैंक गारंटी व सिक्युरिटी डिपोजिट की राशि 38.12करोड़ जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले अमरापाड़ा बाइपास में पैनम फ्लाई अोवर के पास सड़क टूटा पाया था. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी.
फिर पथ सचिव के निर्देश पर अभियंता प्रमुख व मुख्य अभियंता सीडीअो ने पूरे पैकेज का निरीक्षण किया. साथ ही संवेदक के विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया था. सचिव ने एकरारनामा के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बैंक गारंटी जब्त करने के लिए पथ विभाग ने दो वरीय पदाधिकारियों को चेन्नई भी भेजा है.