रांची में खुलेगा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
रांची : रांची में एक होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खुलेगा. इसके लिए झारखंड राज्य आयुष परामर्शदातृ समिति की बैठक में फैसला लिया गया. इसके आगे की पहले के लिए आयुष निदेशक को अधिकृत किया गया है. वहीं, मेडिको सिटी रांची में एक आयुष रिसर्च सेंटर प्रारंभ करने के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए विभाग […]
रांची : रांची में एक होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खुलेगा. इसके लिए झारखंड राज्य आयुष परामर्शदातृ समिति की बैठक में फैसला लिया गया. इसके आगे की पहले के लिए आयुष निदेशक को अधिकृत किया गया है.
वहीं, मेडिको सिटी रांची में एक आयुष रिसर्च सेंटर प्रारंभ करने के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए विभाग के सचिव के समक्ष प्रस्ताव देने की बात कही गयी है.
आयुष के लिए इंटीग्रेटेड 50 बेड का अस्पताल रांची में स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसका प्लान आयुष मंत्रालय को भेजा जायेगा. गौरतलब है कि नामकुम आयुष निदेशालय में परामर्शदातृ समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विधायक डॉ जीतू चरण राम ने की. बैठक में निदेशक आयुष डॉ अब्दुल नुमान अहमद, डॉ सविंद्र वीर सिंह, डॉ अरविंद कुमार तिवारी, डॉ मधुसूदन मिश्रा, डॉ रामराज तिवारी, डॉ आफताब आलम, डॉ अशोक पासवान, डॉ फजलूस समी, डॉ नरेंद्र तिवारी, डॉ धीरेंद्र प्रसाद शुक्ला व डॉ राजेश सिन्हा उपस्थित थे.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा : बैठक में कहा गया कि चाईबासा में बन रहे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के लिए भारत सरकार ने 5.25 करोड़ दिये हैं. गोड्डा होमियोपैथिक कॉलेज में 64 पदों में केवल छह डॉक्टर पदस्थापित हैं. प्राचार्य का पद रिक्त है. यहां 50 सीट हैं.
सभी पदों को भरकर 100 सीट करने का प्रस्ताव भारत सरकार के सीसीएच को भेजने का निर्णय लिया गया. राजकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल गिरिडीह मैनपावर की वजह से चालू नहीं हो सका है. इसके लिए आयुष निदेशक से कार्रवाई का अाग्रह किया गया है. राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज साहेबगंज में 30 छात्रों की जगह 50 छात्रों के नामांकन का निर्देश दिया गया.