बीसीसीएल व सीसीएल का प्रदर्शन नकारात्मक

रांची : सीसीएल और बीसीसीएल का उत्पादन ग्रोथ नकारात्मक हो गया है. फरवरी माह में भी सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य से कम रहा. कंपनी को 10 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य था. इसकी तुलना में कंपनी ने 7.51 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. यह तय लक्ष्य का करीब 75 फीसदी ही है. सीसीएल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 2:56 AM

रांची : सीसीएल और बीसीसीएल का उत्पादन ग्रोथ नकारात्मक हो गया है. फरवरी माह में भी सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य से कम रहा. कंपनी को 10 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य था. इसकी तुलना में कंपनी ने 7.51 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. यह तय लक्ष्य का करीब 75 फीसदी ही है. सीसीएल को चालू वित्तीय वर्ष में फरवरी माह तक 59.50 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. इसकी तुलना में 50.44 मिलियन टन ही उत्पादन हो सका.

यह तय लक्ष्य का करीब 89 फीसदी है. वहीं पिछले साल की तुलना में उत्पादन का ग्रोथ भी नकारात्मक (-8.9 फीसदी ) हो गया है. बीसीसीएल के उत्पादन की स्थिति भी ठीक नहीं है. कंपनी को चालू वित्तीय वर्ष में 36.23 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसकी तुलना में कंपनी ने 28.61 मिलियन टन ही कोयले का उत्पादन किया.

यह तय लक्ष्य का करीब 79 फीसदी ही है. पिछले साल की तुलना में उत्पादन ग्रोथ नकारात्मक (-12.8 फीसदी) ही रहा. हालांकि, कोल इंडिया की अन्य कंपनियों का उत्पादन विकास दर सकारात्मक है. कोल इंडिया को भी चालू वित्तीय वर्ष में कुल 531.32 मिलियन टन उत्पादन फरवरी माह तक करना था. इसकी तुलना में कंपनी ने 495.09 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.

चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन की स्थिति (मिलियन टन में)
सीसीएल का डिस्पैच में सकारात्मक विकास
सीसीएल का फरवरी माह तक डिस्पैच में सकारात्मक ग्रोथ है. कंपनी काे चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक 63.65 मिलियन टन कोयला डिस्पैच करना था. इसकी तुलना में कंपनी ने 61.20 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया. यह तय लक्ष्य का करीब 96 फीसदी है. पिछले साल की तुलना में डिस्पैच का दर सकारात्मक (12.6 फीसदी ) रहा. कोल इंडिया का डिस्पैच का दर करीब 97 फीसदी है.

Next Article

Exit mobile version