चुनाव को लेकर सिविल कोर्ट परिसर में सरगर्मी तेज
15 मार्च को होगा स्टेट बार काउंसिल का चुनाव काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए डाले जायेंगे वोट रांची : स्टेट बार काउंसिल का चुनाव 15 मार्च को होगा. चुनाव में राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन से प्रत्याशी खड़े हुए हैं. सिविल कोर्ट रांची स्थित जिला बार एसोसिएशन के एक दर्जन से अधिक अधिवक्ता […]
15 मार्च को होगा स्टेट बार काउंसिल का चुनाव
काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए डाले जायेंगे वोट
रांची : स्टेट बार काउंसिल का चुनाव 15 मार्च को होगा. चुनाव में राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन से प्रत्याशी खड़े हुए हैं. सिविल कोर्ट रांची स्थित जिला बार एसोसिएशन के एक दर्जन से अधिक अधिवक्ता चुनावी मैदान में हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार चल रहा था. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है. सिविल कोर्ट रांची के बार एसोसिशन भवन के परिसर में इन प्रत्याशियों के पोस्टर देखे जा सकते हैं. इन प्रत्याशियों में रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव कुंदन प्रकाशन, वर्तमान महासचिव संजय विद्रोही, पवन रंजन खत्री, मुमताज खान, भरत महतो सहित अन्य शामिल हैं.
चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कुछ प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क पर जोर दे रहे हैं, वहीं कुछ प्रत्याशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. सोशल मीडिया व्हाट्स एप पर अपने चुनावी एजेंडा, जनसंपर्क अभियान अौर भाषण से संबंधित क्लिप भेज रहे हैं. होली के अवसर पर भी अधिवक्ताअों ने त्योहार की बधाई देने के साथ-साथ प्रचार जारी रखा. प्रत्याशियों में खूब उत्साह देखा जा रहा है. सभी अपनी जीत को लेकर आशान्वित हैं.