-तीनों नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
-नशीला पदार्थ खिला कर तीनों ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ कर भागे
तुपुदाना (रांची) :तुपुदाना थाना क्षेत्र के डहू जंगल में 14 साल की नाबालिग छात्रा से गैंग रेप का मामला सामने आया है. छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती है. घटना 26 फरवरी की शाम की है. पर छात्रा पूरी तरह होश में आने के बाद छात्रा ने तीन मार्च को पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया. छात्रा के बयान के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. शनिवार को छात्रा की सदर अस्पताल में जांच करायी गयी. सोमवार को फिर से उसकी जांच होगी.
बहला कर ले गये जंगल : बताया जाता है कि छात्रा 26 फरवरी की शाम अपने घर में थी. इसी दौरान डहू गांव के ही तीन किशोर (15, 16 और 17 साल के) उसके घर पहुंचे. उसे कुछ दिखलाने की बात कह बहला-फुसला कर डहू जंगल ले गये. वहां उसे कुछ खाने को दिया. खाते के बाद छात्रा अचेत हो गयी. इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गये. 27 फरवरी की सुबह कुछ चरवाहे जंगल की ओर गये, तो छात्रा को बेहोशी की हालत में देखा. इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजन जंगल पहुंचे. वहां से बेहोश की हालत में ही छात्रा को लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस को बताया आरोपियों के नाम : सदर अस्पताल में चार दिन तक अचेत रहने के बाद तीन मार्च को छात्रा बयान देने की स्थिति में आयी. उसने पुलिस के सामने आरोपियों के नामों का खुलासा किया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि छात्रा हुलहुंडू के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल की छात्रा है. जबकि आरोपी तीनों किशोर हुलहुंडू के ही दूसरे निजी स्कूल में पढ़ते हैं.
राजधानी में दुष्कर्म की बड़ी घटनाएं
16 दिसंबर 2016 : बूटी बस्ती में दुष्कर्म के बाद युवती को जला कर मार डाला
21 दिसंबर 2015: बरियातू थाने के भरमटोली के बेलमुंडा पहाड़ा के पास दो युवतियों से गैंग रेप
2015: कांटाटोली के समीप कब्रिस्तान के पास नाबालिग से दुष्कर्म
जनवरी 2014 : कमड़े में 10 वीं की छात्रा से गैंग रेप
24 अप्रैल 2014 : डोरंडा में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
13 मई 2012 : चुटिया में मूक- बधिर बच्ची से गैंग रेप
10 मई 2012: धुर्वा में विवाहिता के साथ गैंग रेप
23 अप्रैल 2012: सहजानंद चौक के समीप विवाहित से गैंग रेप
19 मार्च 2012: पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में विवाहित से गैंग रेप
05 मार्च 2012: पंडरा ओपी क्षेत्र के काजू बागान में होमगार्ड के जवान ने बच्ची से दुष्कर्म किया.
05 मार्च 2012: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ गैंग रेप