21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ अजय कुमार ने सरकार पर बोला हमला, तो ट्विटर पर लोगों ने दिलायी पुराने दिनों की याद

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर में होली के दिन हुई मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या) की घटना को लेकर प्रदेश की रघुवर दास सरकार पर ट्विटर पर हमला किया. उनके इस ट्वीट को करीब 100 लोगों ने पसंद किया और 38 लोगों ने रीट्वीट किया. […]

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर में होली के दिन हुई मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या) की घटना को लेकर प्रदेश की रघुवर दास सरकार पर ट्विटर पर हमला किया. उनके इस ट्वीट को करीब 100 लोगों ने पसंद किया और 38 लोगों ने रीट्वीट किया. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. कुछ लोगों ने डॉ अजय कुमार को उनके पुराने दिनों की याद दिलायी, तो कुछ ने कांग्रेस की स्थिति सुधारने की सलाह भी दी.

डॉ अजय कुमार ने प्रभात खबर डॉट कॉम (prabhatkhabar.com) की रिपोर्ट ‘Jamshedpur : होली के दिन Mob Lynching, भीड़ ने रतन लोहार को पीट-पीटकर मार डाला’ के लिंक को शनिवार को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा: झारखंड में कानून और प्रशासन नाम की कोई चीज बची है या नहीं…

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : होली के दिन Mob Lynching, भीड़ ने रतन लोहार को पीट-पीटकर मार डाला

अमरीक ने जमशेदपुर के एसपी रह चुके डॉ अजय कुमार को उनकी कार्यप्रणाली की याद दिलायी. अमरीक ने डॉ कुमार के ट्वीट पर कमेंट में उनसे पूछा कि अपराधियों को ठिकाने लगाने में क्या खराबी है? आप (डॉ अजय कुमार) तो खुद ऐसे एक्शन के हिमायती रहे हैं. वहीं, सिविल इंजीनियर प्रमीत चौधरी ने पूछा, ‘क्रिमिनल्स की आरती उतारें क्या?’

इस ट्वीट पर सबसे ताजाकमेंट संजय का है. वह लिखते हैंकि जिस अपराधी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, उसने 6 महिलाओं का बलात्कार किया था. बलात्कार की शिकार उन महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस ने क्या किया? कितने कांग्रेसी उस महिला को न्याय दिलाने के लिए आगे आये थे? दूसरी तरफ, राहुल सिंह ने इस घटना को शर्मनाक करार दिया, तो पंकज सिंह ने घिनौना बताया.

इसे भी पढ़ें : डॉ अजय कुमार : अपराध नियंत्रण के लिए जमशेदपुर भेजा गया आइपीएस ऐसे बन गया सफल राजनेता

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में होली के दिन लोगों की भीड़ ने पेरोल पर जेल से बाहर आये अपराधी रतन लोहार को पीट-पीटकर मार डाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें