Advertisement
झारखंड : 16 अप्रैल को कोयला उद्योग में होगी हड़ताल, मजदूर यूनियनों ने कैबिनेट के निर्णय का किया विरोध
रांची : कोयला उद्योग में कॉमर्शियल माइनिंग की अनुशंसा करने से आर्थिक मामलों के कैबिनेट के निर्णय का मजदूर यूनियनों ने विरोध किया. चार मार्च को भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली स्थित कार्यालय में यूनियनों के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि सरकार की इस अनुशंसा के विरोध में 16 अप्रैल […]
रांची : कोयला उद्योग में कॉमर्शियल माइनिंग की अनुशंसा करने से आर्थिक मामलों के कैबिनेट के निर्णय का मजदूर यूनियनों ने विरोध किया.
चार मार्च को भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली स्थित कार्यालय में यूनियनों के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि सरकार की इस अनुशंसा के विरोध में 16 अप्रैल को कोल इंडिया में हड़ताल किया जायेगा.
इसको सफल बनाने के लिए इंटक व अन्य मजदूर यूनियनों से भी सहयोग की अपील की जायेगी. यूनियनों ने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया. बैठक में भारतीय मजदूर संघ के डॉ बीके राय व वाइएन सिंह, ब्रजेंद्र कुमार राय, एटक के रमेंद्र कुमार व आरसी सिंह, सीटू के डीडी रामानंदन, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement