16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : झारखंड में 23 को वोट, चुनाव पर थैलीशाह की भी नजर, विधायकों की मुराद हो सकती है पूरी!

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में सियासी गतिविधि तेज है़ इन दो सीटों पर भाजपा के लिए एक सीट की राह आसान है़ प्रत्याशी दिल्ली को तय करना है़ चुनाव में आजसू ने इधर-उधर नहीं किया और साथ दिया, तो भाजपा के लिए कहीं कोई […]

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में सियासी गतिविधि तेज है़ इन दो सीटों पर भाजपा के लिए एक सीट की राह आसान है़
प्रत्याशी दिल्ली को तय करना है़ चुनाव में आजसू ने इधर-उधर नहीं किया और साथ दिया, तो भाजपा के लिए कहीं कोई परेशानी नहीं है़ उधर, यूपीए के अंदर सेंधमारी हो गयी, तो फिर पिछली बार की तरह मुश्किल हो सकती है़ इधर, चुनावी सरगर्मी के बीच थैलीशाह को भी चुनाव का इंतजार है़ यूपीए खेमा पर थैली शाह की नजर है़ राज्यसभा चुनाव पर आनेवाले लोकसभा व विधानसभा के लिए खर्च का जुगाड़ भी लगाया जा रहा है़
सूचना के मुताबिक, यूपीए खेमा से एक पूर्व राज्यसभा सदस्य की नजर है़ यूपीए के घटक दलों का मानना है कि इससे राज्य के बाहर का उम्मीदवार होने का आरोप भी नहीं लगेगा और विधायकों (सभी नहीं) की मुराद भी पूरी हो जायेगी. पूर्व राज्यसभा सांसद अपने स्तर से झामुमो को मनाने की कोशिश में लगे है़ं झामुमो से बात बनी, तो दिल्ली से आलाकमान की भी हरी झंडी मिल सकती है़ हालांकि, झामुमो ने अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है़
डॉ अजय ने हेमंत से की है बात : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने इस मुद्दे पर झामुमो नेता हेमंत सोरेन से भी बात की है़ कांग्रेस की कोशिश हैकि झामुमो से सहमति बनाकर उम्मीदवार उतारे़ कांग्रेस के अंदर कई नेता झामुमो के सहारे राज्यसभा जाने के लिए बेताब है़ं एक पूंजीपति परिवार इसके लिए खूब जोर लगा रहा है़ इस परिवार से दो भाइयों की दावेदारी की सूचना है़
बसंत का नाम आगे कर सकता है झामुमो : झामुमो बसंत सोरेन के नाम पर एक बार फिर सहमति बनाने की कोशिश कर सकता है़ हालांकि, पिछले चुनाव में बसंत सोरेन की शिकस्त हुई थी़ ऐसे में झामुमो इस बार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है़ यूपीए के अंदर कोई ठोस बात बनेगी, तभी बसंत को उम्मीदवार बनायेंगे़ यूपीए के घटक दलों की दलील रही है कि बसंत सोरेन को मैदान में उतरने से परिवारवाद का आरोप लगता है़
झाविमो नहीं है कोई फैक्टर : राज्यसभा चुनाव में झाविमो कोई फैक्टर नहीं है़ झाविमो के पास दो वोट है़ं झाविमो का कहना है कि विपक्षी दलों में एक साझा उम्मीदवार उतारा जाये़ झाविमो इस बार चुनाव में कोई अपना एजेंट भी नहीं देने का मन बना रहा है. ऐसे में जिस पार्टी का उम्मीदवार होगा उसी के एजेंट को वोट दिखायेंगे़ पिछले चुनाव में झाविमो विधायक भी विवाद के घेरे में थे़
23 को वोट, आज जारी होगी अधिसूचना : झारखंड में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी की जायेगी. 12 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है. 13 मार्च को स्क्रूटनी और 15 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. 23 मार्च को मतदान होगा.
इसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. मालूम हो कि 16 राज्यों में राज्यसभा सदस्यों के रिक्त होने वाले पदों के लिए एक साथ मतदान होना है. झारखंड से राज्यसभा के दो सदस्यों डॉ प्रदीप बलमुचू और संजीव कुमार की सीटें तीन मई को रिक्त हो रही है. दोनों ही पदों के लिए विधायक मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें