झारखंड : पत्थलगड़ी पर बोले बंधु तिर्की, राष्ट्र विरोधी काम हो रहा है तो कार्रवाई करे सरकार

रांची़ : पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि पत्थलगड़ी आदिवासियों की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान है़ इसके प्रति आदिवासियों की आस्था है़ सरकार कह रही है कि पत्थलगड़ी की आड़ में कानून और राष्ट्र विरोधी काम हो रहा है़ सरकार के पास पुख्ता रिपोर्ट है, तो कार्रवाई करनी चाहिए़ चर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 7:14 AM
रांची़ : पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि पत्थलगड़ी आदिवासियों की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान है़ इसके प्रति आदिवासियों की आस्था है़ सरकार कह रही है कि पत्थलगड़ी की आड़ में कानून और राष्ट्र विरोधी काम हो रहा है़ सरकार के पास पुख्ता रिपोर्ट है, तो कार्रवाई करनी चाहिए़ चर्च हो या फिर कोई व्यक्ति राष्ट्रविरोधी काम में लगा है तो सरकार केवल बयानबाजी ना करे, कार्रवाई करे़
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए़ सरकार के पास रिपोर्ट है कि पत्थलगड़ी वाले इलाके में अफीम की खेती हो रही है़ गैर कानूनी काम हो रहा है, तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है़
सरकार के पास पूरा तंत्र है़ इस मामले में बयानबाजी बंद होनी चाहिए़ सरकार धमकाने और डराने का काम कर ही है़ श्री तिर्की ने कहा किसी खास समुदाय को टारगेट कर राजनीति नहीं होनी चाहिए़ यह भी सच्चाई है कि इलाके में विकास के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ़ पूरी व्यवस्था को इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए़ अब तक झारखंड में
सत्ता में जो लोग रहे हैं, उन्हें नैतिक जिम्मेवारी लेनी चाहिए़ भाजपा लंबे समय तक सत्ता मेें रही़ भाजपा को जवाब देना चाहिए कि झारखंड के गांवों में ऐसी परिस्थिति क्यों पैदा हुई कि लोग अफीम की खेती में उतर आये़ अफीम का व्यवसाय करने के लिए मजबूर हुए़ झाविमो नेता ने कहा कि सरकार ग्रामीणों से संवाद करे़ सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मदद से समस्या का निदान हो़ सरकार अपनी जवाबदेही निभाये़

Next Article

Exit mobile version