झारखंड: वोटरों को रिझा रहे उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रचार अभियान भी तेज होता जा रहा है. काउंसिल के 25 सदस्यों के चयन के लिए 15 मार्च को वोट डाला जायेगा. चुनाव मैदान में 127 प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 7:46 AM
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रचार अभियान भी तेज होता जा रहा है.
काउंसिल के 25 सदस्यों के चयन के लिए 15 मार्च को वोट डाला जायेगा. चुनाव मैदान में 127 प्रत्याशी हैं. मतदाताअों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा वाट्सअप, इमेल, मैसेज व सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है. उम्मीदवार राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशन में जाकर संपर्क अभियान चला रहे हैं. वे मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
69 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट
राज्य भर के जिला व अनुमंडलीय बार एसोसिएशन कार्यालय परिसर में 37 मतदान स्थल बनाया जायेगा. यहां 69 बूथ बनाये जायेंगे. रिटर्निंग ऑफिसर कुमार गणेश दत्त ने बताया कि काउंसिल के होनेवाले चुनाव को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष व विवाद रहित बनाया जायेगा.
सभी बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी. मतदाता आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड के साथ मतदान केंद्र पहुंचेंगे, तभी वे अपना वोट दे पायेंगे.
127 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवार
बार काउंसिल चुनाव के उम्मीदवार वरीय अधिवक्ता व काउंसिल के पहले अध्यक्ष रहे प्रेम चंद्र त्रिपाठी, प्रशांत कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिकरवार, कुंदन प्रकाशन, राम सुभग सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, अब्दुल कलाम रशीदी, अभय कुमार चतुर्वेदी, अहमद हुसैन अंसारी, अजय कुमार त्रिवेदी, अलख निरंजन चौबे, अमर कुमार सिंह, अमितेश कुमार, अनंत प्रसाद सिंह, अनिल कुमार महतो, अनिल कुमार तिवारी, अंजनी कुमार वर्मा, अरशद हुसैन, अरुण कुमार, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार अश्क, अशोक कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार दुबे, असीम कुमार साहनी, आत्मानंद कुमार पांडेय, अजीमुद्दीन, बैद्यनाथ यादव, बालेश्वर प्रसाद सिंह, बसंत कुमार महतो, बसंत कुमार तिवारी, बासुदेव पांडेय, भरत चंद्र महतो, भरत प्रसाद सिन्हा, भोला नाथ रजक, बिदेश कुमार दान, बिजय कुमार गुप्ता, बिश्वजीत कुमार, ब्रज किशोर, चंद्र प्रकाश, चितरंजन कुमार झा, दीपक कुमार, डीके जैन, धनेश्वर महतो, धर्मेंद्र नारायण, धीरज कुमार, धीरेन भक्त, दिलीप कुमार चक्रवर्ती, दिलीप कुमार सिंह, फैजुर्रहमान, गौतम राकेश, गया दास महतो, गोपेश्वर प्रसाद झा, हामिद राजा, हरेंद्र कुमार महतो, हेमंत कुमार गुप्ता, जगदीश चंद्र पांडेय, जयंत कुमार पांडेय, कौशल किशोर मिश्र, कौशलेंद्र प्रसाद, केदार नाथ महतो, कौशल किशोर राय, कृष्ण कांत उपाध्याय, कुमार अनंत मोहन सिन्हा, ललितेश्वर प्रसाद सिंह, लक्ष्मण कुमार, महाबीर प्रसाद सिंह, महेश तिवारी, मनीष दास, मनोज कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार चौबे, मो काफिलुर्ररहमान, मो मुख्तार खान, मो मुमताज अहमद खान, मो कासिम, मो शाह फैजल खान, मेघनाथ रवानी, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार सिन्हा, नंद किशोर प्रसाद सिन्हा, नवीन कुमार सिंह, निलेश कुमार, परेश नाथ राय, परमेश्वर मंडल, पीपी चटर्जी, पवन रंजन खत्री, प्रभात कुमार सिन्हा, प्रकाश कुमार झा, प्रमोद कुमार पुजारी, प्रयाग महतो, रवीद्र कुमार, राधेश्याम गोस्वामी, निवर्तमान अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन, राजकिशोर महतो, राजकुमार, राजेंद्र कृष्ण, राजीव कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद, रतीश रोशन उपाध्याय, रवि रंजन, रवींद्र लाल, रिंकू कुमारी भगत, सच्चिदानंद प्रसाद, संजय कुमार विद्रोही, संजय कुमार सिन्हा, सत्यब्रत ज्योतिषी, सत्येंद्र कुमार सिंह, शिव नारायण राय, शुभ नारायण दत्त, श्यामल किशोर ठाकुर, सुबोध कुमार सिन्हा, सुधांशु शेखर चौधरी, सदीप कुमार दान, सुनील कुमार, सुनील कुमार महतो, सूरज देव मुंडा, उदय कुमार, उदित कुमार सरकार, उमेश चंद्र राय, उमेश कुमार चौबे, उमेश कुमार सिंह, वीर विजय प्रधान, विजय कुमार राय, विक्रम सिन्हा, विपुल दिव्या, वकील महतो.

Next Article

Exit mobile version