23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला में ठेकेदार की गोली मार कर हत्या, नमाज पढ़ कर जा रहा था घर…देखें VIDEO

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली स्थित कुरैशी मुहल्ला में अपराधियों ने ठेकेदार सलाम खान की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है. सलाम खान को गले के पास गोली लगी थी. घटना के बाद उसके परिजन उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों उसे मृत […]

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली स्थित कुरैशी मुहल्ला में अपराधियों ने ठेकेदार सलाम खान की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है. सलाम खान को गले के पास गोली लगी थी.
घटना के बाद उसके परिजन उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और लोअर बाजार थाना की पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. सलाम पर फायरिंग करनेवाले एक युवक की पहचान अपराधी माेइनुद्दीन उर्फ मोनू के रूप में हुई है.
पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को यह भी पता चला है कि हत्याकांड के पीछे सलाम खान का विवाद गढ़ा टोली की जमीन को लेकर मोइनुद्दीन से रहा था. पुलिस इस बिंदु पर और जानकारी एकत्र कर रही है. सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि सलाम खान पूर्व में जेल जा चुका है. वह अभी जमानत पर बाहर था. इधर, सदर थाना की पुलिस के अनुसार सलाम खान ने हाल ही में सदर थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक केस में जमानत लिया था.
नमाज पढ़ कर घर जा रहे थे, अपराधियों ने पीछे से मार दी गोली
इधर, घटना के बाद रिम्स पहुंचे सलाम खान के बड़े भाई हाजी शमसूल ने बताया कि सलाम खान कुरैशी मुहल्ला में ही रहता था और वर्तमान में बोरिंग कराने की ठेकेदारी करता था. शाम के वक्त घर के समीप स्थित मसजिद में मैं और सलाम नमाज पढ़ने गये थे. मैं नमाज पढ़ने के बाद आगे निकल गया और सलाम पीछे-पीछे आ रहा था.
जैसे ही सलाम घर के पास पहुंचा, उसी दौरान अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी. गोली चलाने वाला मोइनुद्दीन अपराधी गुड्डू खान का पुत्र है. उसका एक भाई पहले से जेल में है. घटना को अंजाम देनेवाला अपराधी मोइनुद्दीन बाइक में सवार होकर आया था. बाइक एक युवक चला रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद मोइनुद्दीन बाइक में बैठ कर भाग निकला.
नेजार खान का रिश्तेदार था सलाम खान
सलाम खान कांटा टोली बस स्टैंड के पूर्व ठेकेदार नेजार खान का रिश्तेदार भी है. पूर्व में अपराधियों ने नेजार खान की हत्या कर दी थी. मंगलवार को कांटा टोली बस स्टैंड का टेंडर भी होने वाला है. कहीं ऐसा तो नहीं कि हत्या के बाद उसके परिवार के लोग टेंडर में भाग नहीं ले सके और टेंडर में किसी दूसरे को लाभ पहुंचाया जा सके. कुछ लोगों ने इस बिंदु पर भी आशंका जाहिर की है. हालांकि ऐसी किसी बात की आधिकारिक रूप से सामने आने की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें