झारखंड : चालक ने पी रखी थी शराब, बस पलटी, 25 जवान घायल, सभी इलाजरत

डकरा : सीसीएल के अंतर्गत सीआइएसएफ के लिए चलने वाली बस जेएच01सीके 4659 मंगलवार की शाम सुभाष नगर में पलट गयी. घटना में बस पर सवार 25 जवान घायल हो गये. सभी को डकरा अस्पताल ले जाया गया. समाचार लिखे जाने तक तीन जवानों का सिर फूटने व शेष को मामूली चोट की जानकारी मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 8:28 AM

डकरा : सीसीएल के अंतर्गत सीआइएसएफ के लिए चलने वाली बस जेएच01सीके 4659 मंगलवार की शाम सुभाष नगर में पलट गयी. घटना में बस पर सवार 25 जवान घायल हो गये. सभी को डकरा अस्पताल ले जाया गया.

समाचार लिखे जाने तक तीन जवानों का सिर फूटने व शेष को मामूली चोट की जानकारी मिली थी. जवान डकरा से पिपरवार जा रहे थे. उक्त बस डकरा निवासी भीम यादव की बतायी जाती है. जवानों ने बताया कि चालक ने शराब पी रखी थी. उनलोगों ने चालक को बस सही तरीके से चलाने की हिदायत भी दी थी.

दुर्घटना स्थल के आसपास काफी अंधेरा था. लोगों ने अपने वाहन की रोशनी दिखा कर जवानों को बस से बाहर निकलने में मदद की. एक जवान ने चालक को स्टीयरिंग से हटा कर सामने का शीशा तोड़ा. तब जाकर एक-एक कर अन्य जवानों को बाहर निकाला जा सका. चालक के शराब पीने की जानकारी होने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की, घायल जवानों ने ही उसे बचाया. सबको सुरक्षित निकाल लेने के बाद आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी.

आइजी से मिल कर जा रहे थे जवान : जानकारी के अनुसार सीआइएसएफ के आइजी अनिल कुमार डकरा आये थे. उन्हीं से मिलने के लिए सभी जवान पिपरवार से डकरा आये थे व कार्यालय संबंधी कार्य निबटा कर पिपरवार लौट रहे थे.

Next Article

Exit mobile version