10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिवालयकर्मियों ने की कलमबंद हड़ताल

रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ के बैनर तले मंगलवार को सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक के पदाधिकारी कलमबंद हड़ताल पर रहे. उन्होंने दिन के 12 बजे से लेकर दो बजे तक कलमबंद हड़ताल रखी. संघ ने अपने आंदोलन के तीसरे चरण में यह कार्यक्रम किया. प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस सचिवालय, एफएफपी बिल्डिंग, टेलीफोन […]

रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ के बैनर तले मंगलवार को सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक के पदाधिकारी कलमबंद हड़ताल पर रहे. उन्होंने दिन के 12 बजे से लेकर दो बजे तक कलमबंद हड़ताल रखी.
संघ ने अपने आंदोलन के तीसरे चरण में यह कार्यक्रम किया. प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस सचिवालय, एफएफपी बिल्डिंग, टेलीफोन भवन सहित अन्य सचिवालय भवनों में पदस्थापित सचिवालय सेवा संवर्ग के कर्मी दो घंटे तक हड़ताल पर रहे. सारी जगहों को मिला कर करीब 1200 पदाधिकारियों ने अपने कार्यालय से बाहर निकल कर कार्य का बहिष्कार किया.
प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष विवेक आनंद बास्के व नेपाल हाउस में महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर अध्यक्ष विवेक आनंद बास्के ने कहा कि उनका कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल है. उन्होंने कहा कि सरकार से अभी तक उनलोगों को किसी तरह की वार्ता का न्योता नहीं मिला है. सचिवालय में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. काम करने में कर्मियों को परेशानी हो रही है.
इतने बड़े सचिवालय में एक कैंटीन तक नहीं है. ऐसे में कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है, पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अगले चरण में 13 मार्च को पूरे दिन का कलमबंद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. फिर भी मांगों पर सरकार के स्तर से कार्रवाई नहीं हुई, तो 26,27 व 28 मार्च को सचिवालय सेवा के सभी पदाधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें