22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RANCHI : सिर्फ कमाई के बारे में न सोचे नगर निगम, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की सलाह

रांची : झारखंडके राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम के एक फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने रांची नगर निगम को सलाह दी है कि निगम को जन सुविधाओं पर खर्च करना चाहिए. उसे हर जगह कमाई का रास्ता नहीं तलाशना चाहिए. दरअसल, निगम में स्टेकहोल्डर्स की पिछले दिनों एक बैठक हुई. इसमें […]

रांची : झारखंडके राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम के एक फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने रांची नगर निगम को सलाह दी है कि निगम को जन सुविधाओं पर खर्च करना चाहिए. उसे हर जगह कमाई का रास्ता नहीं तलाशना चाहिए.

दरअसल, निगम में स्टेकहोल्डर्स की पिछले दिनों एक बैठक हुई. इसमें अमृत योजना के तहत रांची में तीन पार्कों (बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, एचइसी बेल मैदान व सहजानंद चौक से 1.5 किमी दूर हरमू हाउसिंग कॉलोनी) के निर्माण की योजना को अंतिम रूप दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : महंगी बिजली खरीद को जायज ठहराने के फैसले पर बरसे राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार

बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में पार्क बनाने के लिए चयनित एजेंसी माइक्रोस्पेस ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. बताया कि नगर निगम को एक पार्क से कितनी कमाई होगी. महेश पोद्दार ने इसी पर आपत्ति जतायी है. ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए श्री पोद्दार ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैंकि खुली जगह बचाइये. बच्चों को खेलने की जगह दीजिये. हम राजधानी के वेंडर्स पार्क में, पुराने जेल परिसर में, हर पार्क में, हर खुली जगह पर बैंक्वेट हॉल बनाने पर आमादा हैं. यह परम्परा ठीक नहीं है.’

श्री पोद्दार ने निगम को सलाह दी है कि विदेशी घास पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. पार्क में देशी घास ही उगाइये. जमीन समतल करके केवल घेराबंदी कर दीजिये. बच्चे खेल सकें, बस इतनी सहूलियत दे दीजिये. नागरिकों का सहयोग लीजिये. कम खर्च में ऐसी व्यवस्था कीजिये कि लोग बगैर शुल्क के भी इनका लाभ उठा सकें.

इसे भी पढ़ें : #TWITTER_WAR : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने ट्विटर पर क्यों छेड़ा सरयू राय को

उन्होंने लिखा कि जन उपयोग के स्थलों और योजनाओं को ठेकेदारों को सौंपनेके अनुभव बुरे रहे हैं. निगम जन सुविधाओं के लिए व्यय करे, हर जगह आय का स्रोत तलाशने की कोशिश न करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें