।। सुनील झा ।।
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा आठ मार्च से शुरू होगी. जैन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. जिलों को प्रश्न पत्र सह उत्तर व अन्य आवश्यक सामग्री भेज दिये गये हैं. राज्य भर में मैट्रिक के 431734 परीक्षार्थी के लिए 954 व इंटर के 316369 परीक्षार्थी के लिए 436 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यह जानकारी जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. राज्य में पहली बार सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी.
श्री सिंह ने बताया कि इंटर साइंस संकाय में 92073, वाणिज्य संकाय में 40173 व कला संकाय में 184123 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जैक अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में यथासंभव मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड व इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है. परीक्षा केंद्र उपायुक्त की अनुशंसा के आलोक में बनाया गया है. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के पंजीयन से लेकर प्रवेश पत्र वितरण तक सभी कार्य ऑनलाइन किये गये हैं. परीक्षा पर नजर रखने के लिए रांची में 12 व शेष जिलों में दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट जैक को देंगे. परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर दो हजार जुर्माना व जेल भी जाना पड़ सकता है. मौके पर जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत कुमार उपस्थित थे.
* सीसीटीवी के लिए जिलों को 10-10 लाख
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के उपायुक्त को दी गयी है. सीसीटीवी लगाने के लिए प्रत्येक जिला को प्रथम चरण में 10-10 लाख रुपये दिये गये हैं. आवश्यकता अनुरूप आगे और राशि दी जायेगी. वैसे सरकारी विद्यालय जहां प्रति वर्ष परीक्षा होती है, उन केंद्रों पर सीसीटीवी स्थायी रूप से लगाया जा रहा है.
* डीसी की अनुशंसा पर कुछ केंद्र में बदलाव
जैक अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त की अनुशंसा पर कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी पूर्व में ही जिलों को दे दी गयी थी. जैक की ओर से भी विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना परीक्षार्थी व विद्यालयों को दी गयी है. यह जिम्मेदारी संबंधित जिला के उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी की है कि वे इसकी जानकारी परीक्षार्थी व विद्यालय को दें.
* जैक में बनाया गया नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय रांची, दुमका व मेदिनीगर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए अध्यक्ष कोषांग दूरभाष संख्या 0651-2261999, सचिव कोषांग 0651-2261183 परीक्षा नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नंबर18003456523 व 0651-6453346, 0651-6453348 पर संपर्क किया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यालय दुमका के नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 06434-236134, 8969269055 व मेदिनीनगर में 9431169975 पर संपर्क किया जा सकता है.
* दिव्यांग परीक्षार्थी को मिलेगा सह लेखक
मैट्रिक व इंटर के दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा नियमावली के प्रावधान के अनुरूप सह लेखक उपलब्ध कराया जायेगा. जैक ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है.