रांची : आजीविका महिला महासम्मेलन आज, साझा करेंगी अपने अनुभव, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
24 जिलों के 25 हजार से ज्यादा सखी मंडल की महिलाएं लेंगी भाग बेहतर काम करनेवाले महिला मंडलों को किया जायेगा पुरस्कृत स्थान : जवाहर स्टेडियम धुर्वा, समय : दिन के 11 बजे रांची : ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के महिला मंडलों का महासम्मेलन अाठ मार्च को होगा. […]
24 जिलों के 25 हजार से ज्यादा सखी मंडल की महिलाएं लेंगी भाग
बेहतर काम करनेवाले महिला मंडलों को किया जायेगा पुरस्कृत
स्थान : जवाहर स्टेडियम धुर्वा, समय : दिन के 11 बजे
रांची : ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के महिला मंडलों का महासम्मेलन अाठ मार्च को होगा. राज्य स्तरीय इस तीसरे आजीविका महिला महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ग्रामीण विकस मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा.
जेएसएलपीएस के सीइअो पारितोष उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य के सभी 24 जिलों के 25 हजार से ज्यादा सखी मंडल की महिलाएं भाग लेंगी.
कुछ बेहतर उपलब्धि वाले महिला मंडलों की महिलाएं मुख्यमंत्री तथा ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष अपने अनुभव भी साझा करेंगी. बेहतर काम करने वाले महिला मंडलों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जायेगा. पारितोष ने बताया कि बकरी पालन व लाह उत्पादन सहित इमली प्रसंस्कण व मार्केटिंग के क्षेत्र में सखी मंडल की बहनों ने बेहतर काम किया है, जिसके लिए पांच महिला मंडलों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है.
इसके अलावा पशु सखी का बकरी व मुर्गी पालन क्षेत्र, बैंक वाली दीदी का बैंकिंग गतिविधियों व भुगतान में तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में भी सखी मंडल ने बड़ी भागीदारी निभायी है. जेएसएलपीएस ने गत तीन वर्षों के दौरान करीब 450 करोड़ रु खर्च कर राज्य में महिलाअों का आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण किया है. जेएसएलपीएस का काम राज्य के 24 जिलों के 200 प्रखंडों के छह हजार गांवों में चल रहा है. जेएसएलपीएस के जन संपर्क पदाधिकारी विकास कुमार भी प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित थे.
अपने काम की जानकारी दी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पशु सखी के रूप में कार्यरत अनगड़ा प्रखंड के गेतलसूद की बलमदीना तिर्की, बैंक वाली दीदी के रूप में कार्यरत सिल्ली के हाहे-लापुंग की कौशल्या देवी तथा महिला मंडलों के गठन तथा शौचालय निर्माण (कुल 247) में बेहतर काम करनेवाली नगड़ी की लीला देवी ने पत्रकारों को अपने तथा अपने काम के बारे में बताया.