रांची : जानिए क्‍यों नाराज हुए सरयू राय

रांची : मंत्री सरयू राय ने बुधवार को धान खरीद की समीक्षा की. इस क्रम में कोडरमा में धान खरीद में बरती जा रही सुस्ती पर वे नाराज हुए. उन्होंने पाया कि किसानों को भुगतान में देरी हो रही है. इसे उन्होंने गंभीरता से लिया. इसके बाद मंत्री ने तत्काल विभागीय सचिव से फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 6:07 AM
रांची : मंत्री सरयू राय ने बुधवार को धान खरीद की समीक्षा की. इस क्रम में कोडरमा में धान खरीद में बरती जा रही सुस्ती पर वे नाराज हुए. उन्होंने पाया कि किसानों को भुगतान में देरी हो रही है. इसे उन्होंने गंभीरता से लिया. इसके बाद मंत्री ने तत्काल विभागीय सचिव से फोन पर बात की और सोमवार तक उन सभी किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा, जिन्होंने पैक्स को धान दे दिया है. परिवहनकर्ता को भुगतान नहीं होने से पैक्स से मिल तक उठाव रुक गया है.
इस पर भी मंत्री नाराज हुए. उन्होंने कल शाम तक परिवहनकर्ता का भुगतान कर देने का निर्देश राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दिया. मंत्री को यह सूचना मिली कि पलामू जिला में एफसीआइ द्वारा धान खरीद में हेराफेरी की जा रही है. इस पर मंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक आज
मंत्री ने सारे जिला आपूर्ति पदाधिकारियों व राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों की बैठक आठ मार्च को मुख्यालय में बुलायी है. अभी तक राज्य में करीब 1.50 लाख टन धान की खरीद हुई है. यह लक्ष्य से काफी कम है. धान खरीद 31 मार्च तक होनी है.

Next Article

Exit mobile version