हेमंत सोरेन ने कांग्रेस से मांगा वायदों का लिखित आश्वासन
रांची : कांग्रेस अपने वायदे का लिखित आश्वासन दे. उक्त बातें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. मालूम हो कि राज्यसभा, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एकीकरण के मुद्दे को लेकर श्री सोरेन मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली गये […]
रांची : कांग्रेस अपने वायदे का लिखित आश्वासन दे. उक्त बातें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. मालूम हो कि राज्यसभा, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एकीकरण के मुद्दे को लेकर श्री सोरेन मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली गये थे.
दिल्ली में उनके साथ कई बिंदुअों पर चर्चा की गयी. मुलाकात के बाद बुधवार को श्री सोरेन रांची लौटे. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि गुरुजी सम्मानित नेता हैं. कांग्रेस को उनकी बातों का सम्मान करना चाहिए. जब पत्रकारों ने श्री सोरेन से कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें लिखित नहीं देती है तो क्या होगा.
उन्होंने कहा कि तब वे चुनाव को लेकर फिर से विचार कर सकते हैं. कहा गया कि राज्य में सत्ता पक्ष के लोग कह रहे है कि यह गठबंधन नहीं सौदेबाजी हुई है, तो उन्होंने कहा कि सतापक्ष के लोगों को दूसरे के गिरेबान में नहीं झांकना चाहिए, पहले वे खुद का घर देखें.