झारखंड : राज्यसभा में दोनों सीटों पर उम्मीदवार देगी भाजपा : लक्ष्मण गिलुवा
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीट पर उम्मीदवारी देगी. प्रदेश नेतृत्व की ओर से इसकी अनुशंसा केंद्रीय नेतृत्व से की जायेगी. केंद्रीय नेतृत्व से झारखंड के पुराने व स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने का भी आग्रह किया जायेगा. श्री गिलुवा बुधवार को राजधानी […]
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीट पर उम्मीदवारी देगी. प्रदेश नेतृत्व की ओर से इसकी अनुशंसा केंद्रीय नेतृत्व से की जायेगी. केंद्रीय नेतृत्व से झारखंड के पुराने व स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने का भी आग्रह किया जायेगा.
श्री गिलुवा बुधवार को राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. प्रदेश भाजपा की ओर से नौ मार्च को विधायक दल की बैठक बुलायी है. इसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर होनेवालेचुनाव को लेकर नौ मार्च को नयी दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है. इसमें उम्मीदवार का नाम तय किया जायेगा.
सीएम से मिले 200 कार्यकर्ता, मांगा टिकट
रांची : भाजपा के लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से अलग-अलग मुलाकात की. मिलने का क्रम दिन 11 बजे से शाम सात बजे तक चला. पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिल कर राज्यसभा व नगर निकाय चुनाव में टिकट दिलाने का आग्रह किया. इनका बायोडाटा जमा करा लिया गया.
इसमें 80 साल के भी कार्यकर्ता शामिल थे. मंगलवार को भी लगभग 180 कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को कार्यकर्ताओं से मिलते हैं. मुलाकात करने वालों में पार्टी के कई विधायक और पदाधिकारी शामिल थे.