RANCHI : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से 50 हजार रुपये घूस मांगते हैं पार्षद, मेयर से लोगों ने की शिकायत

रांची : समाजसेवा और जनहित के नाम पर लोग नेतागिरी करते हैं. जनता तक सुविधाएं पहुंचाने का दावा करते हैं. यही लोग जब जनप्रतिनिधि बन जाते हैं,तो जनता के लिए बनी योजनाओं मेंकमाईका रास्ता ढूंढ़ लेते हैं. योजनाओं को लागू करवाने के लिए घूस मांगतेहैं. जी हां. वोट की भीख मांगने वाले ये नेता लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 6:45 AM
रांची : समाजसेवा और जनहित के नाम पर लोग नेतागिरी करते हैं. जनता तक सुविधाएं पहुंचाने का दावा करते हैं. यही लोग जब जनप्रतिनिधि बन जाते हैं,तो जनता के लिए बनी योजनाओं मेंकमाईका रास्ता ढूंढ़ लेते हैं. योजनाओं को लागू करवाने के लिए घूस मांगतेहैं. जी हां. वोट की भीख मांगने वाले ये नेता लोगों से घूस लेते हैं.
झारखंड की राजधानी रांची की मेयर से लोगों ने ऐसी शिकायत की है. लोगों ने मेयर आशा लकड़ा से कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों से उनके पार्षद ने 50 हजार रुपये घूस मांगे. मेयर आशा लकड़ा वार्ड 14 और वार्ड नंबर 17 में बुध‌वार को पीएम आवास योजना के लाभुकों की समस्या सुनने पहुंचीं, तो लोगों ने ये बातें बतायीं.
इतना ही नहीं यह भी कहा था कि अगर पैसा नहीं मिला, तो अावास योजना के लिए जो लिस्ट बनी है, उसमें से तुम्हारा नाम हटा दिया जायेगा. कई लोगों ने कहा कि उन्होंने आवास निर्माण का कार्य निगम के नियमानुसार ही किया है, लेकिन निगम से उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. जब भी निगम के कर्मचारी काे फोटो खींचने के लिए बुलाते हैं, तो कर्मचारी सीधे पैसे की मांग करता है.
लोगों के इस आरोप पर मेयर ने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी उनसे पैसे की मांग करता है, तो सीधे निगम में इसकी शिकायत करें. दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. मेयर ने लोगों से यह भी कहा कि अगर कोई कर्मचारी या वार्ड पार्षद किसी से राशि की मांग करता है तो इसकी सूचना उन्हें दी जाये.

Next Article

Exit mobile version