19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सुनील महतो हत्याकांड, सीएम ने की एनआइए जांच की अनुशंसा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को सांसद सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से कराने की अनुशंसा कर दी. अभी इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. जानकारी के अनुसार, सांसद सुनील महतो की पत्नी ने सरकार से आग्रह किया था कि हत्याकांड की जांच एनआइए से करायी जाये. घटना के 11 […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को सांसद सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से कराने की अनुशंसा कर दी. अभी इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. जानकारी के अनुसार, सांसद सुनील महतो की पत्नी ने सरकार से आग्रह किया था कि हत्याकांड की जांच एनआइए से करायी जाये. घटना के 11 साल बीतने के बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
होली के दिन हत्या : चार मार्च 2007 को होली के दिन जमशेदपुर के घाटशिला में बाघुड़िया स्कूल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. सांसद सुनील महतो मुख्य अतिथि थे. उनके पहुंचने के बाद नक्सलियों के एक बड़े दस्ते ने हमला कर
दिया था. इसमें सांसद सुनील महतो, झामुमो के प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो और उनके दो अंगरक्षक मारे गये थे. नक्सलियों ने सांसद के अंगरक्षकों के हथियार भी लूट लिये थे.
सीबीआइ ने जिन्हें जेल भेजा, वे बरी
मामले में सीबीआइ ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें सूनाराम सोरेन, सुधीर सोरेन, चाड़री के फूलचंद टुडू, गुड़ाझोर के रामचंद्र सिंह, सुबोध सिंह, केशरपुर के उत्तम मंडल, नरसिंहपुर के राजन महतो और निर्मल महतो शामिल हैं. ये सभी कोर्ट से बरी हो चुके हैं.
सरेंडर के बाद मुख्य शूटर रंजीत पाल पश्चिम बंगाल में बन गया होमगार्ड
सांसद हत्याकांड का मुख्य शूटर सह हार्डकोर नक्सली रंजीत पाल उर्फ राहुल ने अपनी नक्सली पत्नी झरना के साथ 25 जनवरी 2017 को कोलकाता में सरेंडर किया था.
इससे पूर्व हत्याकांड में संलिप्त महिला नक्सली जागुरी बास्के, रामचंद्र सोरेन, जयंतो समेत अन्य कई नक्सलियों ने भी बंगाल में सरेंडर किया था. बंगाल सरकार ने सरेंडर पॉलिसी के तहत राहुल को 35 लाख रुपये और होमगार्ड की नौकरी दी. वह वर्तमान में बंगाल में पुलिस सेफ हाउस में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है. राहुल के सरेंडर करने के बाद जब सीबीआइ ने उससे पूछताछ करनी चाही, तो बंगाल सरकार ने अनुमति नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें