झारखंड : प्रभात खबर का अपराजिता सम्मान समारोह 10 मार्च को, नाम रोशन करनेवाली महिलाएं होंगी सम्मानित
रांची : प्रभात खबर की ओर से 10 मार्च को अपराजिता सम्मान समारोह का अायोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम रिम्स ऑडिटोरियम में होगा. समारोह को यादगार बनाने के लिए देश […]
रांची : प्रभात खबर की ओर से 10 मार्च को अपराजिता सम्मान समारोह का अायोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम रिम्स ऑडिटोरियम में होगा. समारोह को यादगार बनाने के लिए देश की मशहूर शायरा डॉ अंजुम रहबर, शबीना अदीब और प्रसिद्ध कवयित्री डॉ सरिता शर्मा और डॉ कीर्ति काले अपनी प्रस्तुति देंगी.
डॉ कीर्ति काले : प्रसिद्ध कवयित्री कीर्ति काले देश-विदेश में काव्य पाठ कर चुकी हैं. इन्हें महादेवी स्मृति पीठ, फर्रूबाद द्वारा महीयसी महादेवी सम्मान, साहित्य भारती, साहित्य वाचस्पति अलंकरण, इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती द्वारा डॉ सत्यपाल चुघ सम्मान से सम्मानित किया गया है.
ये हैं मुख्य प्रायोजक : जेएसएलपीएस. साथ में प्रायोजक इस्टर्न इस्टेट, एनआइबीएम, चैंप स्क्वायर, बायोमी, सैनको गोल्ड, फिरायालाल, पर्ल हाउस, वेद टेक्सटाइल्स एंड अपैरल, रामपुरिया गारमेंट, वीएलसीसी, डब्ल्यू एच मार्ट, अनुष्का एक्वा केयर, चंदा चकौरी, लिटिल विंग्स स्कूल, सीएमपीडीआइ व यूएआइडी हैं.
प्रवेश पास से ही. अखबार की कटिंग लेकर आयें, पास पायें
अखबार में छपे विज्ञापन की कटिंग लाकर प्रभात खबर कार्यालय कोकर से सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक पास प्राप्त किया जा सकता है
.
डॉ अंजुम रहबर
मध्यप्रदेश में जन्मी अंजुम रहबर उर्दू मुशायरे के लिए प्रसिद्ध हैं. इन्हें इंदिरा गांधी अखिल भारती कविवर विद्यापीठ सहित कई अवार्ड मिले हैं.
शबीना आदीब
शबीना एक मशहूर
शायरा हैं और उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहनेवाली हैं. वर्तमान में उर्दू
शायरी का जाना-माना नाम है.
डॉ सरिता शर्मा
हिंदी कवि सम्मेलन की एक जानी-मानी नाम हैं. इन्हें यश भारती, बृज कोकिला, महादेवी वर्मा सहित कई अवार्ड से नवाजा गया है.