19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : महिला दिवस पर मुख्यमंत्री की घोषणा, अब सखी मंडल को एक रुपये में लीज पर मिलेगा तालाब

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अब सखी मंडलों को एक रुपये में मछली पालन के लिए लीज पर तालाब दिया जायेगा. इसके लिए सखी मंडल सरकार को आवेदन दें. मुख्यमंत्री गुरुवार को महिला दिवस के अवसर पर धुर्वा में स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, हरमू मैदान में आयोजित सखी मंडलों से […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अब सखी मंडलों को एक रुपये में मछली पालन के लिए लीज पर तालाब दिया जायेगा. इसके लिए सखी मंडल सरकार को आवेदन दें. मुख्यमंत्री गुरुवार को महिला दिवस के अवसर पर धुर्वा में स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, हरमू मैदान में आयोजित सखी मंडलों से राज्य का विकास और भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा : सरकार 21 करोड़ की लागत से सैनिटरी नैपकीन बाहरी कंपनियों से नहीं खरीदेगी. सरकार सखी मंडलों को मुद्रा लोन दिला कर राज्य में ही इसका निर्माण करवायेगी. सखी मंडलों की ओर से बनाये जानेवाले नैपकीन को स्कूली छात्राओं के बीच नि:शुल्क वितरित किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग भी इसे खरीदेगा.
जरूरतमंद सखी मंडलों को मधुमक्खी पालन के बक्से : मुख्यमंत्री ने कहा : केंद्र की मदद से झारखंड सरकार 2.50 मधुमक्खी पालन के बक्से मंगा रही है.
इसे जरूरतमंद सखी मंडलों को दिया जायेगा. इससे उत्पादित मधु पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भेजा जायेगा. इसके लिए रामदेव बाबा से बातचीत हो गयी है. उन्होंने कहा : वनोत्पादों के भंडारण के लिए सभी प्रखंडों में गोदाम बनाये जायेंगे. पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ झारखंड से संबद्ध सखी मंडलों से सरकार मध्याह्न भोजन के लिए अंडे खरीदेगी. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समितियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. सखी मंडलों को चार-चार लाख रुपये पोल्ट्री के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे. पांच हजार महिलाओं को इससे जोड़ा जायेगा.
बीज रहित ईमली को मुख्यमंत्री लघु उद्यमी बोर्ड खरीदेगा : मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड में उत्पादित और प्रसंस्करित बीज रहित ईमली को मुख्यमंत्री लघु उद्यमी बोर्ड खरीदेगा. इसे थाईलैंड, सिंगापुर, मलयेशिया और अन्य देशों को भेजा जायेगा. विश्व में झारखंड की अलग पहचान बनायी जायेगी.
एक रुपये में राज्य की महिलाओं के नाम 50 लाख रुपये की संपत्ति का निबंधन हो रहा है. अब 70 फीसदी आवास और अपार्टमेंट की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम ही हो रही है. सभी प्रखंडों में ग्रामीण हाट, शहरों में अरबन हाट और पर्यटक स्थलों पर राज्यस्तरीय हाट बनाये जायेंगे, जहां झारखंड की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जायेगा.
सखी मंडल में 25-25 महिलाओं का समूह : मुख्यमंत्री ने कहा : सरकारी स्कूलों के मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए रेडी टू ईट फूड पैकेट का निर्माण भी सखी मंडलों से कराया जायेगा. प्रत्येक सखी मंडल में 25-25 महिलाओं का समूह रहेगा. इन्हें मध्याह्न भोजन के फूड पैकेट का उत्पादन से लेकर उसकी पैकिंग और स्कूलों व आंगनबाड़ी तक पहुंचाने की जवाबदेही भी सौंपी जायेगी. 10 हजार महिलाओं को रेडी टू-ईट योजना से जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें