23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशियों पर फैसला आज, चुनाव प्रबंधन समिति ने भेजी सूची, अर्जुन मुंडा समेत पांच नामों पर चर्चा

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रत्याशियों के नाम पर फैसला हो सकता है. दिल्ली में नौ मार्च को होने वाले संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय होना है. इधर गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें […]

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रत्याशियों के नाम पर फैसला हो सकता है. दिल्ली में नौ मार्च को होने वाले संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय होना है.
इधर गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गयी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को केंद्रीय नेतृत्व को नाम भेजने के लिए अधिकृत किया गया. बैठक में प्रत्याशी के लिए दीपक प्रकाश, डॉ जया जैन, सूर्यमणि सिंह, लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव का नाम आया. बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनका भी नाम सूत्रों के हवाले से मीडिया में आया है.
केंद्रीय नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वह मान्य होगा. प्रदेश भाजपा ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है. इसमें एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी के जीत की राह आसान है. इस सीट पर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से संबित पात्रा को प्रत्याशी बनाने की चर्चा है.
वहीं दूसरी सीट पर प्रदेश के एक नेता को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसके लिए कई नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. चुनाव प्रबंधन समिति आये नामों के अलावा कई नेताओं ने सीधे तौर पर केंद्रीय नेतृत्व से भी संपर्क साधा है. ऐसे में यह भी चर्चा चल रही है कि चुनाव प्रबंधन समिति में आये नामों के अलावा दूसरे नामों पर संसदीय बोर्ड की बैठक में विचार हो सकता है. चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री लुईस मरांडी, सरयू राय, सीपी सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, ब्रजमोहन राम, ऊषा पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.
भाजपा विधायक दल की बैठक आज : प्रदेश भाजपा की ओर से नौ मार्च को विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में शाम तीन बजे होगी. इसमें केंद्रीय नेतृत्व की ओर से तय प्रत्याशियों के प्रस्ताव बनने समेत अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श
किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें