21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जेल में लालू से पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने की मुलाकात

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गुरुवार को जेल में पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने मुलाकात की़ उन्होंने कहा कि लालू से देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई़ 2019 के चुनाव में यूपीए गठबंधन की जीत तय है़ झारखंड से लेकर पूरे देश में महागठबंधन की जीत निश्चित होगी़ जो स्थिति […]

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गुरुवार को जेल में पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने मुलाकात की़ उन्होंने कहा कि लालू से देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई़ 2019 के चुनाव में यूपीए गठबंधन की जीत तय है़ झारखंड से लेकर पूरे देश में महागठबंधन की जीत निश्चित होगी़
जो स्थिति मोदी ने पैदा की हैं उससे कोई खुश नहीं है़ चुनाव के पूर्व मोदी करोड़ों लोगों को रोजगार देने की बात करते थे, लेकिन सरकार बनने के बाद उन्होंने लोगों का रोजगार छीना है़
श्री सिंह ने कहा कि जो हालात आज पाकिस्तान के साथ है, उतने सैनिक तो 65 और 71 के युद्ध में भी नहीं मारे गये थे़ जितने अब मारे जा रहे है़ उन्होंने कहा कि लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है़ कहीं भी कोई काम नहीं हुआ सिर्फ मोदी जुमलेबाजी और नाटक कर रहे है़ं
उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनाव में भी तीनों सीट पर राजद और यूपीए गठबंधन का ही परचम लहरायेगा़ इनके अलावा भी कई नेता लालू से मिलने आये थे़, लेकिन उन्हें अदालत में लालू से मिलने को कहा गया़
लालू से मिलने के लिए राजेंद्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार यादव, प्रदीप कुमार जोशी, संजीव यादव, राम किशोर प्रभाकर, अनिल कुमार खाटी, अशोक कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, बलराम सिंह और अनिल सिंह आजाद मिलने आये थे़ प्रदीप कुमार जोशी लालू के लिए पपीता, अखरोट, पिस्ता बादाम और अंगूर लेकर आये थे़
सेवादार की पत्नी को दिया एक हजार रुपये
रांची : कोर्ट में पेशी के पूर्व जेल में लालू प्रसाद की सेवा कर रहे गन्नू उरांव की पत्नी सुनीता उरांव मिलने पहुंची़ लालू कोर्ट परिसर में उससे मिले और उसे एक हजार रुपये दिया.
कहा कि इस पैसा से चावल खरीदना और बाल-बच्चा को ठीक से खिलाना-पिलाना़ खलारी निवासी सुनीता देवी ने बताया कि गन्नू उरांव को मर्डर केस में फंसा दिया गया है़ वह जेल में बंद है और लालू की सेवा करता है़ उसने लालू से मिलने के लिए संदेश भेजा था, इसलिए हम लालू से मिलने कोर्ट आये है़ं
विश्व विजेता बनना चाहते हैं मोदी : लालू
रांची़ : त्रिपुरा में महापुरुषों की मूर्ति तोड़े जाने (लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने) पर लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व विजेता बनना चाहते है़ं इसलिए वह सब जगह मूर्ति तुड़वा रहे है़ं वह जानते हैं कि दोबारा उनकी सरकार नहीं बनेगी, इसलिए जीते जी अपनी मूर्ति लगवाना चाहते है़ं
लालू ने कहा कि बीजेपी ने दोनों राज्यों में इवीएम में छेड़छाड़ कर जीत हासिल की है़ इवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता. लेकिन जल्द ही भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा़ गुरुजी द्वारा कांग्रेस पर भरोसा नहीं होने की बात पर कहा कि गुरुजी पुराने विचार के है़ं इसलिए ऐसा सोच रहे है़ं
लेकिन कांग्रेस पर सभी पार्टियों का भरोसा है़ महागठबंधन में कांग्रेस शामिल होगा और भाजपा को उखाड़ फेंका जायेगा. लालू कोर्ट से निकलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान पूर्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, पूर्व सांसद मनोज भुइयां, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार सहित कई नेता उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें