19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बेटे के हाथों गुड्डू कुरैशी ने करवायी सलाम की हत्या

गढ़ाटोली की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद रांची : कुरैशी मुहल्ला में जमीन कारोबारी सलाम खान की हत्या की घटना को अंजाम गुड्डू कुरैशी ने अपने बेटे मोइनुद्दीन कुरैशी के सहयोग से दिया था. क्योंकि गुडडू व सलाम के बीच गढ़ाटोली की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस […]

गढ़ाटोली की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
रांची : कुरैशी मुहल्ला में जमीन कारोबारी सलाम खान की हत्या की घटना को अंजाम गुड्डू कुरैशी ने अपने बेटे मोइनुद्दीन कुरैशी के सहयोग से दिया था. क्योंकि गुडडू व सलाम के बीच गढ़ाटोली की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
इस घटना में मोइनुद्दीन के साथ छोटू और मासूम भी शामिल था. पुलिस ने मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. यह जानकारी गुरुवार को कोतवाली थाना में संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी.
प्लान के अनुसार घटना को अंजाम दिया
एसएसपी ने बताया कि छह मार्च की शाम कुरैशी मुहल्ला निवासी सलाम खान को उसके घर के समीप ही गोली मारी गयी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. केस के अनुसंधान के दौरान पता चला कि घटना को अंजाम सुनियोजित तरीके से दिया गया था. इसमें मोइनुद्दीन की संलिप्तता की बात सामने आयी.
पता चला कि घटना स्थल पर मोइनुद्दीन, छोटू नामक अपराधी के साथ ऑटो में घात लगा कर बैठा था. जबकि मासूम घटना स्थल से कुछ दूरी पर वाइएमसीए गली में बाइक लेकर खड़ा था, ताकि सलाम खान की हत्या के बाद मोइनुद्दीन को लेकर भाग सके. हालांकि, हत्या के बाद तीनों अलग-अलग दिशा में भाग निकले. मोइनुद्दीन कुरैशी पैदल ही वाइएमसीए की गली से होकर शांति नगर की ओर भाग निकला. इसी दौरान बीच रास्ते में झाड़ी में पिस्टल फेंक दिया. पिस्टल उसे अफसर नामक अपराधी ने दी थी.
घटना से पूर्व तीनों ने घोष पेट्रोल पंप के समीप गांजा पिया था. घटना के अगले दिन सात मार्च को मोइनुद्दीन कुरैशी चेहरा को तौलिया से ढंक कर कुरैशी मुहल्ला से भागने का प्रयास कर रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. उसका अापराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ लोअर बाजार थाना में आर्म्स एक्ट, गोली मार कर जख्मी करने सहित तीन केस दर्ज है.
छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता, थाना प्रभारी लोअर बाजार सुमन कुमार सिन्हा, दारोगा मोहन कुमार, जमादार एनुल हक सहित अन्य शामिल थे. एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. इस केस को प्राथमिकता में रख कर स्पीडी ट्रायल के लिए अनुशंसा की जायेगी.
जमीन कारोबारी फिराेज ने दी थी हत्या की सुपारी
इधर, मोइनुद्दीन ने गुरुवार को जेल जाने से पहले पूछताछ में पुलिस को बताया कि जमीन कारोबारी फिरोज ने सलाम खान की हत्या की सुपारी उसे दी थी.
पुलिस के अनुसार पहले सलाम और फिरोज मिल कर जमीन का कारोबार करते थे. लेकिन बाद में फिरोज, मोइनुद्दीन के पिता गुड्डू के साथ जमीन का कारोबार करने लगा. इस वजह से एक ही जमीन को लेकर सलाम का विवाद फिरोज और गुड्डू से होने लगा. मोइनुद्दीन ने बताया कि वह होली के दिन ही सलाम की हत्या करना चाहता था. इसके लिए उसे फिरोज ने सुपारी दी थी. सुपारी के रूप में उसे 15 हजार रुपया दिया था. काम होने के बाद 50 हजार और एक बाइक देने का वादा था. लेकिन होली के दिन सलाम नहीं निकला, इस वजह से वह उसकी हत्या नहीं कर सका. इसके बाद वह दोबारा हत्या के लिए रेकी करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें