Loading election data...

झारखंड : तत्काल पासपोर्ट के लिए अब नहीं देना होगा वेरिफिकेशन प्रमाणपत्र

रांची : विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने वालों को राहत दी है. लोगों को तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए अब बड़े अधिकारियों मसलन आइएएस, आइपीएस से वेरिफिकेशन प्रमाणपत्र नहीं लेना होगा. जो लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें शुल्क के रूप में 3500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. इसके बाद आवेदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 7:50 AM
रांची : विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने वालों को राहत दी है. लोगों को तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए अब बड़े अधिकारियों मसलन आइएएस, आइपीएस से वेरिफिकेशन प्रमाणपत्र नहीं लेना होगा.
जो लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें शुल्क के रूप में 3500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. इसके बाद आवेदन में दिये गये प्रमाणपत्र को दिखाना होगा.
इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करनेवाले लोगों के लिए यह आवश्यक होगा कि वह जहां से आवेदन कर रहे हैं, वहां वह रहते हों. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि (खास कर छात्र) तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करनेवाले लोग रहते कहीं और हैं और पता रांची का दिखाते हैं. ऐसे लोगों का पासपोर्ट निर्गत नहीं किया जायेगा.
मेदिनीनगर में खुलेगा पाेस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र : मेदिनीगर के प्रधान डाक घर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेगा.क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि 17 मार्च को सांसद बीडी राम इसका उदघाटन करेंगे. राज्य में अभी तक जमशेदपुर, देवघर, बोकारो, धनबाद, दुमका व हजारीबाग में पाेस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खाेला गया है. इससे इन जगहों पर रहने वाले लोगों को रांची आकर पासपोर्ट नहीं बनाना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version