16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-झामुमो में बनी बात, उम्मीदवार के नाम का एलान 11 को

रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच बात बन गयी है. दोनों दलों के प्रमुख नेताओं के बीच वार्ता होने के बाद आज झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने एक प्रेस कान्फ्रेंस किया. इस प्रेस कान्फ्रेंस में हेमंत सोरेन ने […]

रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच बात बन गयी है. दोनों दलों के प्रमुख नेताओं के बीच वार्ता होने के बाद आज झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने एक प्रेस कान्फ्रेंस किया. इस प्रेस कान्फ्रेंस में हेमंत सोरेन ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व मध्यप्रदेश प्रभारी ने गुरुजी की आशंकाओं को दूर किया है और इन्होंने आश्वस्त किया है कि राहुल गांधी के साथ जो बातें हुई हैं उसका पालन किया जाएगा. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस की जोड़ी राज्य से भाजपा को बाहर करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा गंठबंधन मजबूत होगा. हम आगामी चुनाव भी साथ लड़ेंगे. अजय कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम का एलान 11 मार्च को किया जाएगा.

पत्रकारों के 2019 में मुख्यमंत्री पद के चेहरा के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि क्यायहसवालभी मुझसे पूछाजानाचाहिए.वहीं,इस सवाल केजवाबमें डाॅअजय कुमार ने कहा किजबहमनेहेमंतसोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही हैऔर वे झामुमो के चेहरा हैं तो स्वत: स्पष्ट है. हालांकि उन्होंनेस्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा कि हेमंत अगले सालचुनाव में मुख्यमंत्रीपद के चेहरा होंगे.

नाटकीय ढंग से बदला घटनाक्रम

आज एक समय राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच मतभेद की खबर मीडिया में आयी और प्रेस कान्फ्रेंस टलने की बात कही गयी. इसकेबाद प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमारझामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेनसे मिलने उनके घर पहुंचे.

हालांकिइससेपहले झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने अकेले प्रेस कान्फ्रेंस की. आरपीएन सिंह ने इस दौरान कहा कि राज्य में बड़ी पार्टी होने के बावजूद झारखंड मुक्ति माेर्चा ने राज्यसभा की एक सीट हमारे लिए छोड़ी है.उन्होंने कहा किझामुमो ने हमें समर्थन करने कीबातकही है.आरपीएन सिंह ने कहा कि हमारा समझौता पहले भी रहा है और यह फिर होगा.उन्होंने कहा किहमारायहसाथ राज्यसभा चुनाव तक के लिए नहीं है, बल्कि इसे आगे भी बढ़ानाहै और सालोंसाथ-साथ झारखंड के लिए काम करना है.

कल झामुमो विधायक दल की बैठक

राज्यसभा चुनाव को लेकर कल झामुमो विधायक दल की बैठक भी है, जिसमें विधायकों से मंत्रणा कर हेमंत सोरेन फैसला लेंगे. वहीं, भाजपा के विधायक दल की आज पार्टी मुख्यालय में बैठक हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी मौजूद हैं. झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 23 मार्च को चुनाव होना है. झामुमो के पास 18 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास छह विधायक हैं. मजबूत विपक्षी एकता होने पर एक सीट वह हासिल कर सकता है अन्यथा भाजपा दोनों सीटों के लिए दावेदारी कर सकती है.

शिबू की नाराजगी

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में कांग्रेस ने झामुमो से राज्यसभा की सीट मांगी थी और उसके एवज में प्रदेश में आगामी चुनाव उसके नेतृत्व में लड़ने की बात कही थी. इस मुलाकात के बाद झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा था कि कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं है और वह अपनी बात से मुकर जाती है.

इसी विषय पर पढ़ें यह खबर :

राज्यसभा चुनाव को लेकर राहुल-हेमंत मुलाकात : शिबू सोरेन क्यों कांग्रेस को भरोसेमंद दोस्त नहीं मानते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें