झारखंड : 61421 करोड़ के बजट में से 42040 करोड़ खर्च, योजना व गैर योजना भी शामिल
28 फरवरी तक विभागों का कुल खर्च 68.45 फीसदी रांची : राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने उनके कुल बजट 61 हजार 421 करोड़ रुपये में से 42 हजार 40 करोड़ रुपये खर्च कर लिया है. योजना व वित्त विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 28 फरवरी तक का यह खर्च वित्तीय वर्ष 2017-18 के कुल […]
28 फरवरी तक विभागों का कुल खर्च 68.45 फीसदी
रांची : राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने उनके कुल बजट 61 हजार 421 करोड़ रुपये में से 42 हजार 40 करोड़ रुपये खर्च कर लिया है. योजना व वित्त विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 28 फरवरी तक का यह खर्च वित्तीय वर्ष 2017-18 के कुल बजट का 68.45 फीसदी है.
दरअसल, यह बजट तथा खर्च योजना तथा गैर योजना (वेतन व स्थापना खर्च सहित अन्य) मद दोनों को मिला कर है. चालू वित्तीय वर्ष में विभाग ने योजना तथा गैर योजना मद के बजट को अलग-अलग न करके एक साथ रखा है.
हालांकि, इस बजट व खर्च से यह पता लगाना मुश्किल है कि अकेले विकास योजनाअों पर विभागों ने कितना खर्च किया है. आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक खर्च (89.91 फीसदी) गृह, कारा व आपदा प्रबंधन का है. वहीं कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग ने सबसे कम खर्च (31.14 फीसदी) किया है.
कुछ महत्वपूर्ण विभागों का खर्च (करोड़ रुपये में)
विभाग बजट खर्च फीसदी
कृषि, पशुपालन व सहकारिता 3037.00 945.65 31.14
पेयजल व स्वच्छता विभाग 1967.37 1730.05 87.94
ऊर्जा 6000.00 4998.90 83.32
खाद्य आपूर्ति 1391.19 747.44 53.73
वन एवं पर्यावरण 656.17 454.05 69.20
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा 3105.97 2189.23 70.48
उच्च व तकनीकी शिक्षा 1919.62 1232.84 64.22
विभाग बजट खर्च फीसदी
गृह, जेल व अापदा प्रबंधन 4713.86 4233.30 89.81
पथ निर्माण 5464.66 4361.57 79.81
ग्रामीण विकास 10473.70 7173.84 68.49
स्कूली शिक्षा व साक्षरता 8591.32 5375.00 62.56
शहरी विकास व आवास 2584.45 2033.87 78.70
कल्याण 1995.92 955.58 47.88
समाज कल्याण 3374.33 1794.15 53.17