राज्यसभा चुनाव: आरपीएन सिंह ने कहा, झामुमो ने दिया है साथ, विधानसभा चुनाव हेमंत के नेतृत्व में लड़ेंगे
हम जुबान के पक्के, जो जुबान के पक्के नहीं, वो लिखित कागज भी फाड़ सकते हैं रांची : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि हम झामुमो के अाभारी हैं कि बड़ी पार्टी होने के बावजूद राज्यसभा की सीट हमें दी है़ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और हेमंत सोरेन के बीच लंबी और […]
हम जुबान के पक्के, जो जुबान के पक्के नहीं, वो लिखित कागज भी फाड़ सकते हैं
रांची : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि हम झामुमो के अाभारी हैं कि बड़ी पार्टी होने के बावजूद राज्यसभा की सीट हमें दी है़ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और हेमंत सोरेन के बीच लंबी और अच्छी बातचीत हुई है़ जेएमएम ने झारखंड के लिए कुर्बानी दी है़ लोकसभा चुनाव हम साथ मिल कर लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जायेगा़
दोनों दलों के बीच यह रिश्ता आनेवाले दिनों में और भी मजबूत होगा़ श्री सिंह शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार थे़
गुरुजी की जितनी तारीफ की जाये, कम है : श्री सिंह ने कहा कि झारखंड के मान-सम्मान और विकास के लिए यह गठबंधन हुआ़ झारखंड को विकसित कर यहां के लोगों के सपने पूरे करने है़ं भाजपा सरकार ने राज्य के मूलवासी-आदिवासी की जमीन छीनने की कोशिश की है. भ्रष्टाचार हावी है़
यह पूछने पर कि शिबू सोरेन कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रहे, लिखित आश्वासन चाहिए़ श्री सिंह ने कहा कि हम जुबान के पक्के हैं, जो जुबान की पक्के नहीं होते, वे कागज का टुकड़ा भी फाड़ सकते है़ं उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासियों की लड़ाई लड़ी है़ गुरुजी के कारण झारखंड अलग राज्य बना है़ इनकी जितनी तारीफ की जाये, कम है़ झामुमो-कांग्रेस पुराने साथी है़ं
कांग्रेसियों ने शिबू से कहा : आपके दिशा-निर्देश में आगे बढ़ेगा गठबंधन
रांची : कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और सह-प्रभारी उमंग सिंघार उनसे मिलने पहुंचे थे़ कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हेमंत सोरेन की बातचीत के बाबत जानकारी दी़ श्री सोरेन को बताया गया कि कांग्रेस झामुमो के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी़ एक मजबूत गठबंधन बनाया गया है़ आनेवाले दिनों में इस गठबंधन को और मजबूत किया जायेगा़
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुरानी चीजों को भूल कर नयी शुरुआत की जाये़ इसके साथ श्री सोरेन को भरोसा दिलाया गया कि गठबंधन उनके दिशा-निर्देश पर आगे बढ़ेगा़ सामूहिक निर्णय होंगे़ राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने पर सहमति देने के लिए श्री सोरेन के प्रति आभार भी जताया़ मौके पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन भी मौजूद थे़
गुरुजी निर्णय से सहमत, भाजपा को भगाने में सफल होंगे झामुमो-कांग्रेस : डॉ अजय
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि शिबू सोरेन कांग्रेस और झामुमो के बीच हुए निर्णय से सहमत है़ं गुरुजी को दिल्ली में हुई मुलाकात और वहां लिये गये फैसले की जानकारी दी गयी है़
गुरुजी को बताया गया कि अभी राहुल गांधी और हेमंत सोरेन दोनो युवा हैं, इसलिए यह गंठबंधन लंबा चलेगा़ दोनों लोग लंबी दौड़ लगायेंगे़ डॉ अजय शिबू सोरेन के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस आनेवाले चुनाव में भाजपा को भगाने में सफल होंगे़ यह पूछे जाने पर कि विधानसभा चुनाव में हेमंत सोेरेन मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे़
गुरुजी की आशंका का हुआ समाधान : हेमंत
हेमंत सोरेन ने पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ कांग्रेसियों की मुलाकात के बाद कहा कि गठबंधन के लिए गुरुजी की जो आशंका थी, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने उसका समाधान कर दिया है़ गुरुजी को बताया गया कि राहुल गांधी से क्या बातें हुई है़ं
झामुमो कोई भी गठबंधन सशक्त होकर निभाता है, इसलिए अब कांग्रेस के साथ हमारे गठबंधन में कोई आशंका की बात नहीं है़ हम अब हर लड़ाई मिल कर साथ लड़ेंगे और इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेंगे़
धीरज ने नामांकन पत्र लिया, हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी
इधर बदलते राजनीतिक हालात के बीच पूर्व राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता धीरज साहू ने शुक्रवार को विधानसभा से नामांकन पत्र लिया है़ श्री साहू के नामांकन पत्र लेने के बाद से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गयी है़
बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद ही श्री साहू ने फॉर्म लिया है़ झामुमो और झाविमो भी श्री साहू को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में है़
हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है़ आरपीएन सिंह और डॉ अजय कुमार ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व राज्यसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी करेगा़ उल्लेखनीय है कि 12 मार्च राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि है़