बॉस, ऐसे तो काम नहीं चलेगा : सजल

रांची: प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार देर रात तक अस्पतालों का निरीक्षण किया. अस्पतालों में अव्यवस्था देख नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा : बॉस ऐसे, तो काम नहीं चलेगा. सुविधाओं को पटरी पर लाना होगा. एक रात के निरीक्षण से कुछ नहीं होता है. अधिकारियों को अस्पतालों के औचक निरीक्षण की जिम्मेवारी मिलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 7:40 AM

रांची: प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार देर रात तक अस्पतालों का निरीक्षण किया. अस्पतालों में अव्यवस्था देख नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा : बॉस ऐसे, तो काम नहीं चलेगा. सुविधाओं को पटरी पर लाना होगा. एक रात के निरीक्षण से कुछ नहीं होता है. अधिकारियों को अस्पतालों के औचक निरीक्षण की जिम्मेवारी मिलेगी. स्वास्थ्य सचिव, निदेशक प्रमुख, डीसी और सिविल सजर्न को निरीक्षण का लक्ष्य (टारगेट) दिया जायेगा. ये अधिकारी रात में औचक निरीक्षण पर निकलेंगे.

राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद होगी कार्रवार्इ : श्री चक्रवर्ती ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्र म के बाद निदेशक प्रमुख की बैठक होगी. इसमें रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कांके पीएचसी की व्यवस्था बदतर है. यहां बदलाव की जरूरत है. प्रभारी से लेकर सभी अपनी जिम्मेवारी से भागते हैं. निरीक्षण के दौरान चिकित्सक गायब मिले. उनको निलंबित किया जायेगा. साथ ही अन्य चिकित्सकों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जायेगा.

हर विभाग में होगा औचक निरीक्षण : मुख्य सचिव ने कहा कि हर विभाग का औचक निरीक्षण होगा. हर विभाग में खामियां है. इसको दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी जिम्मेवारी का अहसास कराना होगा. काम नहीं करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version