लेदर वर्ल्ड पिस्का मोड़, सोनी टेंट हाउस व सोनू मेंस पार्लर पंडरा को सील किया गया
Advertisement
ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर तीन दुकानों को किया सील
लेदर वर्ल्ड पिस्का मोड़, सोनी टेंट हाउस व सोनू मेंस पार्लर पंडरा को सील किया गया रांची : रांची नगर निगम ने शनिवार को बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी ट्रेड लाइसेंस नहीं लेनेवाली तीन दुकानों को सील कर दिया. जिन दुकानों को सील किया गया, उनमें लेदर वर्ल्ड पिस्का मोड़, सोनी टेंट हाउस पंडरा […]
रांची : रांची नगर निगम ने शनिवार को बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी ट्रेड लाइसेंस नहीं लेनेवाली तीन दुकानों को सील कर दिया. जिन दुकानों को सील किया गया, उनमें लेदर वर्ल्ड पिस्का मोड़, सोनी टेंट हाउस पंडरा व सोनू मेंस पार्लर पंडरा शामिल हैं.
सील करने से पहले भी निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने निगम के इंफोर्समेंट अफसरों की टीम काे दो बार संबंधित दुकानों में भेजा. इन दुकानदारों से आग्रह किया गया कि आप अपना ट्रेड लाइसेंस बनवा लें, लेकिन संचालन टीम को टरकाते रहे. इसके बाद निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी खुद शाम को टीम के साथ पहुंचे और तीनों दुकानों को सील कर दिया.
वाहन में टक्कर मार कर भाग रहे ऑटो चालक को दौड़ा कर पकड़ा: निगम की टीम जब पंडरा में दुकान को सील कर रही थी, तो एक ऑटो ने निगम के वाहन को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक ऑटो लेकर भागने लगा. इसके बाद निगम के इंफोर्समेंट अफसर सुरेंद्र विश्वकर्मा ने दौड़ कर ऑटो चालक को पकड़ा. फिर उसे पंडरा ओपी को सौंप दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement