रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों व विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, एक अप्रैल 2017 से 28 फरवरी 2018 तक झारखंड आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या 15,67,945 है. यानी हर माह औसतन 1.42 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की. सबसे अधिक फरवरी माह में 1,80,379 लोगों ने हवाई यात्रा (आना-जाना) की.
वित्तीय वर्ष 2017-18 का आंकड़ा : चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में 1,07,574, मई में 1,23,239, जून में 1,19,434, जुलाई में 1,18,984, अगस्त में 1,21,481, सितंबर में 1,22,962, अक्तूबर में 1,54,473, नवंबर में 1,62,473, दिसंबर में 1,80,043, जनवरी में 1,76,903 व फरवरी में 1,80,379 लोगों ने हवाई यात्रा की है.
वित्तीय वर्ष 2016-17 का आंकड़ा : वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 10,32,615 यात्रियों ने हवाई सफर किया था. अप्रैल 2016 में 64, 797, मई में 73,352, जून में 70,888, जुलाई में 75,457, अगस्त में 78,257, सितंबर में 74,797, अक्तूबर में 93,562, नवंबर में 96,644, दिसंबर में 1,07,586, जनवरी 2017 में 99,835, फरवरी में 93,317 व मार्च में 1,04,123 यात्रियों ने (आना-जाना) सफर किया था.
26 फ्लाइट रांची से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर्ती है : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में हवाई यात्रा में बढ़ोतरी का मुख्य कारण विमान की संख्या में बढ़ोतरी व एयरलाइंस द्वारा दिया गया ऑफर है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वित्तीय वर्ष 2016-17 में महज 13 फ्लाइट रांची से उड़ान भर्ती थी. वहीं मौजूदा समय में 26 फ्लाइट रांची से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर्ती है. फिलहाल एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयरवेज, एयर एशिया, व विस्तारा एयरवेज के विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरते हैं. विमान रांची से दिल्ली, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान भरते हैं.
25 मार्च से 24 घंटे खुला रहेगा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही है बढ़ोतरी
विमानों की संख्या में वृद्धि व ऑफर के कारण आकर्षित हो रहे यात्री
25 मार्च से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 24 घंटे संचालित होगा. इसके लिए मैन पावर बढ़ाया गया है. अन्य संसाधनों में भी बढ़ोतरी की गयी है. इससे विमान यात्रियों को देर रात फ्लाइट मिलेगी. कई एयरलाइंस को विमान सेवा बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा गया है. आनेवाले दिनों में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कई अन्य शहरों के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू होने की संभावना है.
अनिल विक्रम, एयरपोर्ट निदेशक