17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : झारखंड में धीरज साहू होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, झामुमो देगी समर्थन

रांची : कांग्रेस पार्टी ने धीरज साहू को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है. बता दें कि कई दिनों से राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार था. सोमवार को रास चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. धीरज साहू कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी नेताओं के साझा उम्मीदवार होंगे. गौरतलब है […]

रांची : कांग्रेस पार्टी ने धीरज साहू को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है. बता दें कि कई दिनों से राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार था. सोमवार को रास चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. धीरज साहू कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी नेताओं के साझा उम्मीदवार होंगे. गौरतलब है कि झामुमो ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है.

बता दें कि धीरज साहू इससे पहले भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्हें झामुमो और झाविमो के अलावा भाकपा-माले तथा मासस के अलावा अन्य विपक्षी विधायकों का भी समर्थन मिलने की उम्मीद है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा कि धीरज साहू झारखंड के जमीन के आदमी हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इस पर किसी को आपत्ति होगी. धीरज साहू को पूर्व में भी राज्यसभा का अनुभव रहा है.

कौन हैं धीरज साहू

धीरज साहू की पहचान व्यवसायी सह कांग्रेस नेता की है. साहू ने राजनीति में 1977 में कदम रखा. उन्होंने रांची स्थित मरवाड़ी कॉलेज से बीए किया और छात्र जीवन में ही राजनीति से जुड़े. 2009 में साहू राज्यसभा सदस्य बने. मूल रूप से लोहरदगा के रहने वाले साहू प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य रह चुके हैं.

वर्तमान में राज्यसभा में झारखंड से सांसद

प्रदीप बलमुचु – कांग्रेस
संजीव कुमार – झामुमो
प्रेमचंद्र गुप्ता – राजद
परिमल नथवाणी – निर्दलीय
मुख्तार अब्बास नकवी – भाजपा
महेश पोद्दार – भाजपा
इनमें प्रदीप बलमुचु और संजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं. इस खाली पड़े दो सीटों के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस और झामुमो के लिए यह राज्यसभा चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है, क्योंकि रिक्त पड़े दोनों सीट कांग्रेस व झामुमो के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें