Advertisement
झारखंड : पिस्का स्टेशन के पास होटल के बाहर ट्रेन से उतरे थे, चाय पीने, लोहरदगा के भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या
रांची/ नगड़ी : रांची में नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के सामने लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज गुप्ता (55) की दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है. पंकज गुप्ता लोहरदगा जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष थे. घटना को अंजाम देने के […]
रांची/ नगड़ी : रांची में नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के सामने लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज गुप्ता (55) की दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है.
पंकज गुप्ता लोहरदगा जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष थे. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक से धुर्वा डैम की ओर भाग गये. अपराधियों ने पंकज गुप्ता को तीन गोलियां मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद नगड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिस्का रेलवे फाटक के पास रांची-गुमला रोड को जाम कर दिया. लोगों ने दिन के करीब 11: 30 बजे तक सड़क को जाम रखा. सड़क पर टायर जलाये. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण एसपी रेजी डुंगडुंग ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. घटना के बाद लोहरदगा से उनके परिजन व भाजपा नेता ओम सिंह, देवाशीष कार, अशोक खत्री समेत कई पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे.
ट्रेन से उतरे थे, चाय पीने गये थे होटल : पंकज गुप्ता सुबह करीब 8.30 बजे रांची आनेवाली ट्रेन से लोहरदगा से पहुंचे थे. पिस्का रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद स्टेशन चौक के पास स्थित रामलाल स्वीट्स नामक होटल में चाय पीने पहुंचे. होटल के बाहर खड़े होकर वह चाय मिलने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान होटल के अंदर से दो अपराधी नाश्ता करने के बाद बाहर निकले. एक अपराधी ने अपने बैग से पिस्टल निकाल कर उनके सिर में पीछे से गोली मार दी.
गोली लगते ही पंकज गुप्ता वहीं गिर पड़े. उनके गिरने के बाद दूसरे अपराधी ने उन पर तीन गोलियां चलायी. एक गोली सीने में और दूसरा हाथ में लगी. पंकज गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी.
बिना नंबर की बाइक से भागे दोनों अपराधी : घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए बड़े आराम से होटल के बाहर रखी बाइक (बिना नंबर की) पर सवार होकर भाग गये. इस दौरान वहां मौजूद लोग चुपचाप खड़े रहे.
किसी ने न तो पंकज गुप्ता को उठाने की कोशिश की और न ही अपराधियों को पकड़ने की. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने से आधा घंटा पहले ही दोनों अपराधी नाश्ता करने होटल में पहुंचे थे. घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया. फोरेंसिक जांच के बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. डॉग स्क्वॉयड की टीम ने आसपास छानबीन की. खोजी कुत्ते अपराधियों के भागने की दिशा में कुछ दूर तक गये, फिर वापस आ गये.
वीडियो फुटेज में दिख रहे अपराधी
होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो फुटेज पुलिस को मिला है. इसमें दोनों अपराधियों को होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया है. एक अपराधी हेलमेट पहने था. बिना हेलमेट वाले अपराधी ने काली टी-शर्ट पहन रखी थी. उसने ही सबसे पहले पीछे से पंकज गुप्ता के सिर में गोली मारी. भागने के दौरान उसने होटल से मिले पेपर नैपकीन को पंकज गुप्ता के शव के पास फेंक दिया. हेलमेट लगाये हुए अपराधी ने पंकज गुप्ता पर तीन गोलियां चलायी. इसके बाद दोनों भाग गये.
पिस्का स्टेशन के पास खरीदी थी जमीन
लोहरदगा निवासी पंकज गुप्ता ने एक माह पूर्व ही पिस्का स्टेशन के बगल में स्थित बस्ती में चार डिसमिल जमीन उपेंद्र महतो से एग्रीमेंट करायी थी. वह पिछले दो दिनों से जमीन की चहारदीवारी के लिए नींव खुदवा रहे थे. रविवार को भी वह काम कराने पहुंचे थे. प्लाॅट पर जाने से पहले चाय पीने होटल गये थे.
अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध मिला है, जिसमें भाजपा नेता की पहचान अपराधियों को करायी थी. आरंभिक जांच में लोहरदगा की किसी जमीन से संबंधित विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस और जानकारी एकत्र कर रही है.
-रेजी डुंगडुंग , ग्रामीण एसपी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया दुख
घटना को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुख जताया है. उन्होंने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश डीजीपी को दिया है. सीएम ने रांची एसएसपी से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है. कहा कि पार्टी हर स्तर पर पंकज गुप्ता के परिवार को मदद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement