स्वास्थ्य विभाग को किया जायेगा पेपरलेस

रांची : राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग पेपरलेस होगा. इससे छुट्टी संबंधी प्रक्रिया पारदर्शी और बेहतर होगी. विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने सभी कर्मियों के मानव संपदा संबंधी कामकाज को ऑनलाइन करने का आदेश दिया है. श्रीमती खरे ने सभी निदेशालय, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इस बाबत पत्र लिखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 7:39 AM
रांची : राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग पेपरलेस होगा. इससे छुट्टी संबंधी प्रक्रिया पारदर्शी और बेहतर होगी. विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने सभी कर्मियों के मानव संपदा संबंधी कामकाज को ऑनलाइन करने का आदेश दिया है. श्रीमती खरे ने सभी निदेशालय, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इस बाबत पत्र लिखा है. सभी को 48 घंटे के अंदर कार्यालय को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
अब राज्य के सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी पर जाने से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करना आवश्यक होगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद ही छुट्टी या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जायेगी. श्रीमती खरे के आदेश के बाद मानव संसाधन प्रणाली के तहत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मॉडल और ऑनलाइन लीव सिस्टम पर काम आरंभ कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने में कठिनाई होने पर मुख्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. विभाग द्वारा यूट्यूब पर यूजर मैनुअल अपलोड किया गया है.
उसे देख कर आसानी से आवेदन समर्पित किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के सहायकों और पदाधिकारियों को इससे संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है. मालूम हो कि कार्मिक विभाग ने पिछले वर्ष राज्य के सभी विभागों को मानव संसाधन प्रबंध प्रणाली का ऑनलाइन उपयोग करने का निर्देश दिया था. इससे कर्मचारियों की सेवापुस्त भी अपडेट रहती है.

Next Article

Exit mobile version