13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरनास्थल की घेराबंदी, रास्ते को लेकर विवाद

चार फीट का रास्ता दिया गया है : अजय तिर्की रांची : रविवार को सिरमटोली स्थित सरना स्थल की घेराबंदी कर दी गयी, जिससे सिरमटोली के कई परिवारों का रास्ता बंद हो गया़ रास्ता बंद होने को लेकर सरना समिति से कुछ देर के लिए विवाद भी हुआ़ इधर इस संबंध में केंद्रीय सरना समिति […]

चार फीट का रास्ता दिया गया है : अजय तिर्की
रांची : रविवार को सिरमटोली स्थित सरना स्थल की घेराबंदी कर दी गयी, जिससे सिरमटोली के कई परिवारों का रास्ता बंद हो गया़ रास्ता बंद होने को लेकर सरना समिति से कुछ देर के लिए विवाद भी हुआ़ इधर इस संबंध में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं
उनलोगों ने सरना स्थल की जमीन का अतिक्रमण कर घर बना लिया है़ फिर भी आपसी समझौता के तहत हमलोगों ने चार फीट का रास्ता दिया है ताकि किसी को आवाजाही में परेशानी नहीं हो. लेकिन कुछ लोग नाली व छज्जा तक को अपनी जमीन बता रहे है़ं
सरना स्थल की घेराबंदी करने से जो परिवार प्रभावित हो रहे हैं उनमें अविनाश एक्का, बलदीना टोप्पो, सोमरा टोप्पो, दान बारला, वीरू सिंह बारला के अलावा 10-15 परिवार ह़ै़ं इन लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह सभी लोग चुटिया थाना भी गये थे तब चुटिया पुलिस ने घेराबंदी करने से मना किया था. मथिलदा एक्का के पुत्र अविनाश एक्का का कहना है कि उनके पास जमीन की रजिस्ट्री, दाखिल खारिज सारा कुछ है़
अतिक्रमण करने का सवाल ही नहीं है. इधर सरना समिति के सदस्यों का कहना है कि सरकारी अमीन द्वारा जमीन की नापी भी की गयी थी़ जिसमें यह साफ हो गया था कि कुछ घर बने हुए हैं जो पूरी तरह से अतिक्रमण कर बनाया गया है़ यदि नापी के तहत घेराबंदी की जाती तो कुछ लोगों का घर तोड़ना पड़ता़ मानवता के नाते सरना समिति ने उनके लिए रास्ता छोड़ दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें