Advertisement
शिलापट्ट पर नाम नहीं, जिप सदस्य ने किया हंगामा, नहीं हुआ शिलान्यास
रोष. प्रखंड सह अंचल कार्यालय कांके में मॉडल भवन का होना था शिलान्यास कांके/रांची : प्रखंड सह अंचल कार्यालय कांके परिसर में रविवार को मॉडल भवन का शिलान्यास विरोध के कारण नहीं हो सका. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर शिलापट्ट पर अपना व अन्य जिप सदस्यों का नाम नहीं देख […]
रोष. प्रखंड सह अंचल कार्यालय कांके में मॉडल भवन का होना था शिलान्यास
कांके/रांची : प्रखंड सह अंचल कार्यालय कांके परिसर में रविवार को मॉडल भवन का शिलान्यास विरोध के कारण नहीं हो सका. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर शिलापट्ट पर अपना व अन्य जिप सदस्यों का नाम नहीं देख कर गुस्से में आ गये.
उन्होंने वहां मौजूद बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, सीओ प्रभात भूषण सिंह, ठेकेदार त्रिपाठी व कनीय अभियंता अनिल कुमार सिंह को खरी-खोटी सुनायी व अभियंता के साथ धक्का मुक्की भी की.
इसके बाद अनिल महतो पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर बोड़ेया चौक पहुंचे. वहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व विधायक डॉ जीतू चरण राम का रास्ता रोक हंगामा करने लगे. बाद में सांसद व बीडीओ-सीअो के मनाने के बाद वे शांत हुए. सांसद ने अभियंता को आदेश दिया कि दो दिन के भीतर दूसरा शिलापट्ट बना कर अन्य प्रतिनिधियों के साथ छूट गये तीन जिप सदस्यों का नाम जोड़ें. उसके बाद शिलान्यास का कार्यक्रम रखें.
ठेकेदार व कनीय अभियंता की गलती से एेसा हुआ : बीडीओ
बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के ठेकेदार व कनीय अभियंता की गलती के कारण हंगामा हुआ. ठेकेदार व कनीय अभियंता को स्पष्ट निर्देश था कि सभी जनप्रतिनिधियों का नाम शिलापट्ट पर लिखा होना चाहिए, लेकिन इन लोगों ने जिप सदस्यों का नाम नहीं देकर हंगामा करा दिया. हालांकि बाद में सांसद के निवेदन पर जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर भूमि पूजन करने को राजी हुए.
भूमि पूजन हुआ
शिलान्यास का विरोध होने पर सांसद व विधायक ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन की औपचारिकता पूरी की. सांसद ने कहा कि वर्षों पुराना भवन जर्जर हो चुका है, इसलिए नया भवन जरूरी था. इसके बन जाने से एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय कार्य करेंगे. वहीं विधायक डॉ जीतूचरण राम ने सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया. मौके पर जिप सदस्य अनिल, उपप्रमुख मुकेश साहू, मुखिया अर्जुन पाहन, भाजपा नेता हरिनाथ साहू, चंद्रदीप कुमार, पंस सदस्य इंदु देवी, सोमा उरांव, बबलू ठाकुर, रीना वर्मा, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement