सिकिदिरी :झारखंड की पहचान वन से है. जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक झारखंड का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को चाडु पंचायत के नशामुक्त गांव बनलोटवा में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जो काम शासन प्रशासन को करना चाहिए, वह गांव के युवाओं ने कर दिखाया.
बनलोटवा गांव को नशामुक्त गांव बनाने का जो यहां के नौजवानों ने बीड़ा उठाया है, उसी के परिणामस्वरूप आज इस गांव के ग्रामीणों को एक लाख रुपये का चेक दिया गया है. हमारी सोच है कि गरीबी को दूर करना तभी सार्थक हो सकता है, जब सभी लोग विकास में सहयोग करें.
सीएम ने कहा कि झारखंड बहुत समृद्ध राज्य है लेकिन इतने दिनों से सिर्फ यहां पर लूटने का काम किया गया. यहां की बेटी-बहू अपना घर चलाने के लिए बाहर काम करने के लिए जाती हैं, तो उनके साथ सिर्फ शोषण ही नहीं बल्कि शारीरिक शोषण भी किया जाता है.
इस पर रोक लगाने के लिए महिलाअों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है़ सीएम ने आगे कहा कि पूरे पांच प्रमंडल में उद्योग लगाया जायेगा, जिसकी मालिक महिलाएं होंगी. इसमें कपड़ा सिलाई का प्लांट, लाह व अंडा उत्पादन शामिल हैं. इससे राज्य का जो पांच करोड़ रुपये बाहर चला जाता था, वह अब गांव में ही घूमेगा.
इसकी शुरुआत अप्रैल से की जायेगी. गांवों में शहद व लाह का उद्योग लगाया जायेगा, जिसे पतंजलि खरीदने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन के लिए गरीबों के बीच 250 बक्सा दिया जायेगा, जो व्यक्ति शहद उत्पादन करेगा उसके लिए पांच प्रतिशत बच्चों को खाने के लिए छोड़ दिया जायेगा. झारखंड में कुकुन का 80 प्रतिशत कच्चा माल है, जिसकी अन्य जगहों पर काफी मांग है. इस पर प्लांट लगाने पर काम किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पिछले 60 वर्षों से जनता को लूटने का काम किया है.
आजादी के बाद से 68 लाख परिवार में से 38 लाख परिवार तक ही बिजली पहुंची थी. हमारी सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. आज मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा भारी गड़बड़ी देखने को मिलती है, इसलिए गांवों के विकास के लिए आदिवासी समिति संगठन व ग्राम समिति संगठन बनाने का काम किया जायेगा. 2019 तक प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा.
गांव के शंकर महतो ने अपने गांव को नशामुक्त व गांव का जंगल बचाने के संकल्प की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. मुखिया पति नीलमोहन पाहन को मुख्यमंत्री ने शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य प्रसाद साहू, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र प्रसाद, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो, बालक पाहन, रांची डीएसपी अमित कच्छप, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, ओरमांझी सीअो, बीडीअो, पारसनाथ भोगता, पंसस रुक्मिणी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन विनोद साहू ने किया.
बेहतर कार्य के लिए किये गये सम्मानित
सिकिदिरी. गांव को खुले में शौच से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाने वाली दो महिलाओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इनमें बनलोटवा गांव की पिंकी देवी को 6900, हेंदबिली गांव की सुषमा देवी को 5000 व वन समिति के अध्यक्ष शंकर महतो को एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया.