11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्यसभा चुनाव : 3 उम्मीदवार सोंथालिया आये, तो बढ़ेगा रोमांच, थैलीशाह मैदान में, चलेगा इनका जलवा

जीत के लिए चाहिए 27 वोट, थैलीशाह मैदान में, चलेगा इनका जलवा रांची : झारखंड में एक बार फिर राज्यसभा चुनाव रोचक हाे गया है़ दो सीटों के लिए मैदान में तीन उम्मीदवार होंगे़ भाजपा ने दो उम्मीदवार देकर सनसनी फैला दी है़ भाजपा ने पूर्व विधायक व एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रहे समीर उरांव […]

जीत के लिए चाहिए 27 वोट, थैलीशाह मैदान में, चलेगा इनका जलवा
रांची : झारखंड में एक बार फिर राज्यसभा चुनाव रोचक हाे गया है़ दो सीटों के लिए मैदान में तीन उम्मीदवार होंगे़ भाजपा ने दो उम्मीदवार देकर सनसनी फैला दी है़ भाजपा ने पूर्व विधायक व एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रहे समीर उरांव को मैदान में उतारा है. चर्चा है िक उद्योगपति प्रदीप सोंथालिया को भी उम्मीदवार बनाया जायेगा. समीर भाजपा की पहली प्राथमिकता है़ं उनकी राह आसान है़ वहीं, कांग्रेस ने धीरज साहू को उम्मीदवार बनाया है़ वे विपक्ष के साझा उम्मीदवार है़ं कांग्रेस, झामुमो, झाविमो सहित दूसरे विपक्षी दलों के वोट का भरोसा है़
अपनाये जा सकते हैं हर तरह के हथकंडे : इधर, भाजपा के पास गठबंधन के तहत 47 वोट है़ं पहले प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा के पास 20 वोट बच रहे है़ं भाजपा को इसके बाद सात वोट का जुगाड़ करना है़
निर्दलीय सहित यूपीए के कमजोर कड़ी पर भाजपा की नजर होगी़ विधायक गीता कोड़ा, भानु प्रताप शाही और एनोस एक्का का वोट भाजपा को मिल सकता है़ इसके बाद यूपीए खेमा में सेंधमारी कर चार वोट हासिल करने है़ं कांग्रेस के धीरज साहू और भाजपा के प्रदीप सोंथालिया पर सबकी नजर होगी़ इनके बीच असली घमासान है़ इस चुनाव में थैलीशाह दांव लगा रहे है़ं ऐसे में हर तरह का खेल होगा़ विधायकों को मैनेज के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा सकते है़ं धीरज साहू के लिए भाजपा ने रास्ता मुश्किल कर दिया है़ धीरज साहू को यूपीए में मजबूत घेराबंदी करनी होगी़
बीमार पड़ते रहे हैं विधायक, नहीं पहुंचते हैं वोट देने
राज्यसभा चुनाव में कुछ विधायक बीमार भी पड़ जाते है़ं इसका खामियाजा पक्ष-विपक्ष को कई बार झेलना पड़ा है़ ऐसे में यूपीए से विधायक बीमार पड़े, तो फिर राह मुश्किल होगी़ पिछले राज्यसभा चुनाव में विधायक निर्मला देवी काफी मान-मनौव्वल के बाद वोट देने पहुंची थी़ं वहीं कांग्रेस के बिट्टू सिंह ने वोट ही नहीं डाले़ वह वोट के दिन गायब हो गये थे़ चमरा लिंडा भी बीमार पड़ गये थे़ इस बार ऐसा कुछ हुआ, तो यूपीए का खेल बिगड़ सकता है़
सत्ता पक्ष
भाजपा : 43
आजसू : 04
कुल : 47
इन विधायकों पर भरोसा : भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, एनोस एक्का
विपक्ष
झामुमो : 18
कांग्रेस : 07
झाविमो : 02
कुल : 27
इनका मिल सकता है साथ : माले- राजकुमार यादव, मासस-अरुप चटर्जी, बसपा – कुशवाहा शिवपूजन मेहता
पिछली बार की तरह गलती नहीं होगी, सबका आश्वासन मिला है : धीरज
रांची. कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उम्मीदवार धीरज साहू ने कहा है कि हम लोग के पास पूरा आंकड़ा है़ विश्वास है कि पिछली बार की तरह गलती नहीं होगी़ पूरा विपक्ष एकजुट रहेगा़
इस बार ज्यादा ध्यान देंगे़ एक-एक विधायकों से समर्थन के लिए मिलेंगे़ विपक्ष के दूसरे दलों के नेताओं ने भी आश्वस्त किया है़ श्री साहू ने कहा कि मुझे बाहर से कहीं समर्थन हासिल करने की जरूरत नहीं है़ यह पूछने पर कि पिछली बार तो कांग्रेस के विधायक बिट्टू सिंह ही वोट देने नहीं आये थे़ श्री साहू ने कहा कि इस बार वैसी कोई चूक नहीं होगी़ बिट्टू सिंह से हमारा पुराना संबंध है़ पार्टी के सभी विधायकों ने भरोसा दिलाया है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आदरणीय है़ं उनसे भी बात हुई है़ आलाकमान ने हम पर भरोसा किया है़ पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मैं भी खरा उतरने की कोशिश करूंगा़
आज एचइसी में मुख्यमंत्री आवास पर जुटेंगे भाजपा विधायक, फिर जायेंगे विधानसभा
रांची : भाजपा विधायक 12 मार्च को एचइसी स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जुटेंगे. इसके बाद एक साथ राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन करने विधानसभा जायेंगे. यह निर्णय रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया. सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि पार्टी दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री व विधायक मौजूद थे. भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवार समीर उरांव भी बैठक में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें