झारखंड : आज से मैट्रिक व इंटर परीक्षा के वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे पारा शिक्षक, जानें इनकी मुख्य मांगे
रांची : पारा शिक्षकों के आंदोलन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा. सोमवार को पारा शिक्षक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. इसके अलावा जो पारा शिक्षक मैट्रिक व इंटर परीक्षा के वीक्षण कार्य में लगाये गये हैं, वे उसका बहिष्कार करेंगे. झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बजरंग प्रसाद ने बताया पारा शिक्षक बीएलओ […]
रांची : पारा शिक्षकों के आंदोलन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा. सोमवार को पारा शिक्षक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. इसके अलावा जो पारा शिक्षक मैट्रिक व इंटर परीक्षा के वीक्षण कार्य में लगाये गये हैं, वे उसका बहिष्कार करेंगे. झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बजरंग प्रसाद ने बताया पारा शिक्षक बीएलओ का कार्य भी नहीं करेंगे.
कक्षा एक से सात तक की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का भी पारा शिक्षक बहिष्कार करेंगे. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 27 मर्च से शुरू होगा. इसके बाद भी अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो राज्य भर के पारा शिक्षक पांच अप्रैल से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. इससे विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित होगा. राज्य के सभी पारा शिक्षक संघ एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं. झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ का गठन किया गया है. आंदोलन के प्रथम चरण में पारा शिक्षकों ने सभी विधायक व सांसद को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा था. प्रखंड व जिला मुख्यालय पर धरना दिया था.
पारा शिक्षकों की मुख्य मांग
पारा शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन, टेट सफल पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, पारा शिक्षक कल्याण कोष के गठन व डीएलएड प्रशिक्षणरत पारा शिक्षकों से ली गयी प्रशिक्षण राशि वापस करने की मांग कर रहे हैं.