Advertisement
झारखंड : ….जब कोतवाली थाना में हुई मध्यप्रदेश के प्रेमी युगल की शादी
दोनों के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनकी शादी हो, इसलिए भाग कर रांची चले आये रांची :मध्यप्रदेश के धार जिला से भाग कर रांची आये प्रेमी युगल श्याम लाल व दिव्यानी शर्मा सुरक्षा की मांग करते हुए कोतवाली थाना पहुंचे़ कोतवाली पुलिस ने प्रेमी युगल के घरवाले और विश्व हिंदू परिषद के प्रयास से […]
दोनों के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनकी शादी हो, इसलिए भाग कर रांची चले आये
रांची :मध्यप्रदेश के धार जिला से भाग कर रांची आये प्रेमी युगल श्याम लाल व दिव्यानी शर्मा सुरक्षा की मांग करते हुए कोतवाली थाना पहुंचे़ कोतवाली पुलिस ने प्रेमी युगल के घरवाले और विश्व हिंदू परिषद के प्रयास से थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में उनकी शादी करा दी. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर श्याम लाल व दिव्यानी शर्मा एक ही संस्थान में काम करते थे़ चार साल पूर्व दोनों को प्यार हो गया़ फिर उनलोगों ने शादी का निर्णय लिया़
लेकिन उनके घरवाले शादी का विरोध करने लगे़ उसी क्रम में वे लोग घर से भाग कर रांची आ गये़ इस बात की जानकारी दोनों के घरवालों को भी हो गयी़ इसके बाद वे लोग भी रांची पहुंचे़ प्रेमी युगल घरवालों के डर से पुलिस के पास पहुंचा. दोनों के बालिग होने का सबूत मिलने के बाद पुलिस के प्रयास से उनकी शादी करा दी गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement