झारखंड राज्यसभा चुनाव :भाजपा से समीर व सोंथालिया कांग्रेस से धीरज ने भरा परचा, 23 को मतदान
दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में 23 को मतदान रांची : झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं भाजपा ने पूर्व विधायक समीर उरांव और पार्टी नेता व व्यवसायी प्रदीप कुमार सोंथालिया को प्रत्याशी बनाया है़ं वहीं कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू को फिर […]
दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में 23 को मतदान
रांची : झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं भाजपा ने पूर्व विधायक समीर उरांव और पार्टी नेता व व्यवसायी प्रदीप कुमार सोंथालिया को प्रत्याशी बनाया है़ं वहीं कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू को फिर से मौका दिया है़ दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने सोमवार को विधानसभा में परचा भरा़ अब राज्यसभा के दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी के आने के बाद मतदान तय हो गया है़
23 मार्च को झारखंड के 80 विधायक मतदान करेंगे. तीनों प्रत्याशियों ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है़ प्रत्येक सेट में प्रत्याशियों के पक्ष में 10-10 विधायक प्रस्तावक बने है़ं निर्दलीय भानु प्रताप शाही व गीता कोड़ा भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव व प्रदीप सोंथालिया के प्रस्तावक बने हैं.
आजसू के चार विधायक भी भाजपा के प्रस्तावक बने हैं. धीरज साहू के पक्ष में कांग्रेस-झामुमो के विधायक प्रस्तावक हैं, लेकिन झाविमो ने नामांकन प्रक्रिया से अपने को दूर रखा़ झाविमो विधायक प्रदीप यादव व प्रकाश राम नामांकन के दौरान नहीं दिखे़ बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता धीरज साहू के प्रस्तावक बने़
किसने क्या कहा :
दोनों सीट भारी मतों से जीतेंगे : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पार्टी ने कर्मठ और जमीनी नेता समीर उरांव को प्रत्याशी बनाया है़ पार्टी ने इनको पहला उम्मीदवार बनाया है़ समीर उरांव प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं. एसटी मोरचा के भी प्रभारी है़ं प्रदीप सोंथालिया पार्टी के कार्यकर्ता है़ं एनडीए को जय समानता और नौजवान संघर्ष मोरचा का समर्थन प्राप्त है़ हम दोनों सीट भारी मतों से जीतेंगे़ अंक गणित के अनुसार हम जीत हासिल करेंगे़
सरकारी मिशनरी और धनबल का दुरुपयोग नहीं होने देंगे : हेमंत
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली बार सरकारी मिशनरी और धनबल का दुरुपयोग हुआ था़ इस बार वैसा नहीं होने देंगे़ विपक्ष एकजुट है़ विपक्ष का साझा उम्मीदवार जीतेगा़ भाजपा ने दो उम्मीदवार दे कर हॉर्स ट्रेडिंग कराना चाहती है़ झारखंड में इस बार ऐसा कुछ नहीं चलने देंगे़ भाजपा को शिकस्त मिलेगी़ राज्यसभा चुनाव विपक्षी एकता की शुरुआत है, गठबंधन आगे भी मजबूत रहेगा़
क्या है आंकड़ा
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में
भाजपा : 43
आजसू : 04
समर्थन दिया
गीता कोड़ा, भानु प्रताप शाही
कुल : 49
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में
झामुमो : 18
कांग्रेस : 07
झाविमो : 02
बसपा : 01
कुल : 28
13 को स्क्रूटनी, 15 तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
तीनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 13 मार्च को होगी़ स्क्रूटनी के दौरान प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक या नामित व्यक्ति मौजूद रहेगे़ 15 मार्च तक नाम वापस भी लिये जा सकेंगे़
नोट : एनोस एक्का, माले के राजकुमार यादव और मासस के अरूप चटर्जी ने कोई घोषणा नहीं की है़ हालांकि अरूप चटर्जी और राजकुमार यादव विपक्ष के खेमा में रहे है और एनोस ने पिछले चुनाव में एनडीए का साथ दिया था़