हड़ताल में शामिल नहीं होगा इंटक, काला बिल्ला लगायेंगे

रांची : इंटक 16 अप्रैल को कोल इंडिया द्वारा प्रस्तावित चार ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल नहीं होगा. इस दिन इंटक के सदस्य काला बिल्ला लगा कर विरोध स्वरूप काम करेंगे. कोयला उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करेंगे. इंटक की बैठक सोमवार को आसनसोल में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 8:26 AM
रांची : इंटक 16 अप्रैल को कोल इंडिया द्वारा प्रस्तावित चार ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल नहीं होगा. इस दिन इंटक के सदस्य काला बिल्ला लगा कर विरोध स्वरूप काम करेंगे. कोयला उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करेंगे.
इंटक की बैठक सोमवार को आसनसोल में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान तय किया गया कि इंटक एक स्टेयरिंग कमेटी बनायेगी, जो बीएमएस को हटाकर होगा. इंटक का मानना है कि बीएमएस हमेशा हड़ताल से पहले मैदान छोड़ देता है.
स्टेयरिंग कमेटी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मिल कर निजी कंपनियों को कोयला खनन की अनुमति दिये जाने के प्रस्ताव की जानकारी देगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिल कर उनको सदन और सदन के बाहर आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह करेंगे. स्टेयरिंग कमेटी की बैठक 19 अप्रैल को दिल्ली में होगी. बैठक मेें राजेंद्र सिंह, एसक्यू जमा, अनूप सिंह, चंदी बनर्जी, रमण पांडेय, श्यामल सरकार, बीके दास, एससी प्रधान, सर्वेश प्रसाद, सुभाशिष चटर्जी भी मौजूद थे.
राजेंद्र सिंह बने स्टियरिंग कमेटी के अध्यक्ष : बैठक में राजेंद्र सिंह को स्टेयरिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी में एसक्यू जमा और कुमार जयमंगल भी होंगे. इसके अतिरिक्त इसीएल से चांदी बनर्जी, आरपी शर्मा, पजय मसीह, सुरेश चंद्र झा, रणबीर सिंह, सीसीएल से श्यामल सरकार, वरुण सिंह, सीपी सांताराम, एमसीएल से आलोक पांडा, ब्रजेश शर्मा, रवींद्र प्रसाद, डबल्यूसीएल से सोहन वाल्मीकि, केके सिंह होंगे. विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सीएमपीडीआइ से सर्वेश प्रसाद, पीसी राय, निरंजन सिंह, एसइसीएस से पीके राय, राम अवतार, उपेंद्र तिवारी, कोल इंडिया से पार्था राय, पार्थ मुखर्जी, गौतम कुमार नाग, बीसीसीएल से मिथिलेश कुमार सिंह, बीडी अम्बष्ट, राम प्रीत यादव, एके झा, ओपी मालवीय, वीरेंद्र सिंह विष्ट, संतोष महतो, एसएस जमा और मोहन महतो होंगे.

Next Article

Exit mobile version