Advertisement
पुलिस का अनुसंधान तेज, अपराधी तक पहुंचने का किया गया दावा
रांची/पिस्कानगड़ी : लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. हत्या के अनुसंधान के लिए बनी पांच टीम अलग-अलग तरीके से काम कर रही है. पुलिस के अनुसार हत्या के तार लोहरदगा से जुड़े है़ं मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि होटल के […]
रांची/पिस्कानगड़ी : लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. हत्या के अनुसंधान के लिए बनी पांच टीम अलग-अलग तरीके से काम कर रही है. पुलिस के अनुसार हत्या के तार लोहरदगा से जुड़े है़ं
मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि होटल के सीसीटीवी का डीवीआर (डाटा बेस रिकार्डिंग) लिया गया है. टेक्निकल सेल उसकी जांच कर रही है़ हालांकि अभी तक हत्या का कारण और किसने उनकी हत्या करवायी, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि वह अपराधियों तक पहुंच गयी है, केवल उनकी गिरफ्तारी बाकी है.
हालांकि सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर मुख्यालय डीएसयपी- दो बिजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम व स्थानीय पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का स्टेशन में 11 मार्च को लोहरदगा निवासी भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : स्व गुप्ता के भाई नीरज कुमार गुप्ता ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर प्रशासन से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पंकज क्षेत्र में काफी मिलनसार व्यक्ति थे. कभी किसी से द्वेष या क्लेश नहीं रहा. इसके बावजूद उनकी हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना उन्हें उनके पुत्र द्वारा दी गयी.
लोहरदगा. भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज लाल गुप्ता का शव पंचतत्व में विलीन हो गया.कोयल नदी तट पर उनके बड़े पुत्र सत्या कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी. जब पुत्र ने पिता को मुखाग्नि दी, तो वहां मौजूद सैंकड़ों लोगों की आंखे भर गयी. इसके पूर्व शास्त्री चौक स्थित उनके आवास से शव यात्रा निकाली गयी. इसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement