ट्रेड लाइसेंस नहीं लेनेवाले टेंट हाउस को किया सील
रांची : नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस लिये बिना ही व्यापार करनेवाले बरियातू के ममता टेंट हाउस को मंगलवार को सील कर दिया गया. नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों ने टेंट हाउस संचालक को ट्रेड लाइसेंस लेने का आग्रह किया. लेकिन, संचालक ने स्पष्ट कहा कि उसे जब मन करेगा, वह लाइसेंस ले लेगा. इसकी […]
रांची : नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस लिये बिना ही व्यापार करनेवाले बरियातू के ममता टेंट हाउस को मंगलवार को सील कर दिया गया. नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों ने टेंट हाउस संचालक को ट्रेड लाइसेंस लेने का आग्रह किया. लेकिन, संचालक ने स्पष्ट कहा कि उसे जब मन करेगा, वह लाइसेंस ले लेगा.
इसकी सूचना निगम के वरीय अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद इस टेंट हाउस को ही सील कर दिया गया.
अब तक पांच दुकानें हो चुकी हैं सील : नगर निगम द्वारा शुरू किये गये इस अभियान के तहत अब तक पांच दुकानों को सील किया गया है. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निगम से ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की है.