Advertisement
सिलादोन के एक तालाब से स्कूल छात्र का शव बरामद
हटिया : तुपुदाना अोपी पुलिस ने क्षेत्र के सिलादोन स्थित गाड़ा तालाब से मंगलवार की शाम 16 वर्षीय सचिन एक्का का शव बरामद किया. मृतक पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़ा पंचायत अंतर्गत सामोदर गांव का रहनेवाला था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के पिता गिरेन एक्का ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र […]
हटिया : तुपुदाना अोपी पुलिस ने क्षेत्र के सिलादोन स्थित गाड़ा तालाब से मंगलवार की शाम 16 वर्षीय सचिन एक्का का शव बरामद किया. मृतक पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़ा पंचायत अंतर्गत सामोदर गांव का रहनेवाला था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के पिता गिरेन एक्का ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है. इसकी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की है.
शव मिलने की सूचना पर पहुंचे हटिया डीएसपी विकास पांडेय व तुपुदाना ओपी प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि सिलादोन में हिलारोइस एक्का ने संत थॉमस नामक स्कूल खोल रखा है. स्कूल में लगभग 700 लड़के-लड़कियां पढ़ते हैं. छात्र-छात्राओं के रहने का भी इंतजाम है. यहां पढ़नेवाले बच्चे दूर-दराज क्षेत्रों के हैं. स्कूल के गार्ड कृष्णा मुंडा ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे सभी बच्चे खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गये थे. सचिन एक्का कब स्कूल परिसर से तालाब की ओर गया, उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
मंगलवार की सुबह स्कूल के प्राचार्य हिलोरोइस एक्का को पता चला कि उनके स्कूल के छात्र सचिन एक्का का शव तालाब में पड़ा हुआ है, लेकिन उन्होंने इस बात की सूचना तुपुदाना पुलिस को नहीं दी. हरदाग पंचायत के सरपंच मिनुखतुन ने पुलिस को बताया कि एक बच्चे का शव तालाब में पड़ा है. डीएसपी विकास पांडेय ने स्कूल परिसर जाकर कर्मचारियों व बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
पुलिस का कहना है कि स्कूल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया है. इतने सारे बच्चों के रहने की व्यवस्था भी ठीक ढंग से नहीं की गयी है. सभी जमीन पर सोते हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement