मतदाता सूची में सुधार की गुंजाइश भी खत्म हो गयी
रांची : जिला प्रशासन की पंचायत शाखा ने मतदाता सूची को विभाग की वेबसाइट (ranchi.nic.in) पर अपलोड कर दिया है. साथ ही अंतिम प्रकाशन के लिए मतदाता सूची को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने कहा कि अब मतदाता सूची में सुधार की गुंजाइश खत्म […]
रांची : जिला प्रशासन की पंचायत शाखा ने मतदाता सूची को विभाग की वेबसाइट (ranchi.nic.in) पर अपलोड कर दिया है. साथ ही अंतिम प्रकाशन के लिए मतदाता सूची को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने कहा कि अब मतदाता सूची में सुधार की गुंजाइश खत्म हो गयी है.
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन के बाद 24 फरवरी तक अापत्तियाें का निराकरण कर दिया गया है. आपत्तियां देने की तिथि 20 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी. अब तक लगभग 500 आपत्तियों का निराकरण किया गया है. उसके बाद ही मतदाता सूची को अपलोड किया गया है.
नियमानुसार जो सुधार किये जाने थे, वे किये जा चुके हैं. नगर निगम क्षेत्र में लगभग आठ लाख मतदाता हैं. इधर, आपत्तियाें का आना लगातार जारी है. आपत्ति लेकर हर दिन वार्ड के पार्षद संबंधित अधिकारी के पास पहुंच रहे हैं. मंगलवार को जिला पंचायती राज कार्यालय के सामने काफी लोगों की भीड़ रही.
खरीद सकते हैं मतदाता सूची : इच्छुक व्यक्ति मतदाता सूची खरीद भी सकते हैं. इसके लिए जिला पंचायत शाखा में काउंटर बनाया गया है. मतदाता सूची प्रति पन्ने दो रुपये के हिसाब से राशि ली जा रही है.
इन कोषांगों का हुआ गठन : इधर नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम कोषांग, मतपत्र एवं पेपर सील कोषांग एवं मतदाता सूची, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता कोषांग, व्यय अनुवीक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, सूचना विज्ञान एवं कंप्यूटर कार्य कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, जिला सूचना एवं विज्ञान कोषांग, प्रेक्षक नयाचार कोषांग और निर्वाचन कोषांग का गठन किया गया है.
