रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इस मंच का इस्तेमाल वह खुले तौर पर अपने विचार रखने के लिए करते हैं. अरगोड़ा चौक पर करंट लगने से हुई मौत पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर बिजली बोर्ड से पूछा है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है.
अब चिंतन नहीं, चिंता का विषय| जिनके लिए योजनायें बन रही है वही विरोध कर रहे हैं, लोगों का भरोसा उठ गया है| मतलब या तो हमारा रास्ता गलत है या तरीका| पहले भी अव्यवहारिक तौर – तरीकों की वजह से सिवरेज निर्माण खटाई में पड़ चुका है| @cmojhr @bjpcpsingh @BJPJharkhand @dasraghubar
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) March 14, 2018
अरगोड़ा चौक पर विद्युत् स्पर्शाघात से महर्षि अरविन्द प्रभात शाखा के मुख्य शिक्षक विपुल सिंह जी के असामयिक निधन से मर्माहत हूं| ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे और उनके परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति| @BJPJharkhand @BJP4India
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) March 14, 2018
अरगोड़ा चौक पर हुई #दुर्घटना के लिए जिम्मेवार कारणों पर ध्यान देने की जरुरत है| इतने #हाईवोल्टेज के तार इतने नीचे होने चाहिए ? अब बिजली सप्लाई सीधे सरकार नहीं, एक सरकारी #कंपनी करती है| प्राइवेट कंपनी जिम्मेवार होती तो अबतक कई लोग गिरफ्तार हो चुके होते| @jsercranchi @BJPJharkhand
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) March 14, 2018