Advertisement
चारा घोटाला: लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, चौथे मामले में फैसला आज
रांची : चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 38ए/96 में 15 मार्च को फैसला सुनाया जायेगा. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने पांच मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुनाने के लिए 15 मार्च की तिथि निर्धारित की थी. यह मामला दुमका कोषागार से 3.11 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी का है. […]
रांची : चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 38ए/96 में 15 मार्च को फैसला सुनाया जायेगा. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने पांच मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुनाने के लिए 15 मार्च की तिथि निर्धारित की थी.
यह मामला दुमका कोषागार से 3.11 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी का है. सीबीआई ने मामले की जांच के बाद कुल 48 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. इनमें 14 आरोपितों की मौत हो गयी. एक अभियुक्त ने अपराध स्वीकार कर लिया.
दो को सरकारी गवाह बनाया गया जबकि एक अभियुक्त को हाईकोर्ट ने डिस्चार्ज कर दिया. बाकी बचे 31 अभियुक्तों ने ट्रायल फेस किया. ट्रायल फेस करनेवाले अभियुक्तों में छह राजनीतिज्ञ, चार आईएएस अधिकारी, एक आईआरएस अधिकारी, पशुपालन व ट्रेजरी के 10 अधिकारियों के अलावा 10 सप्लायर शामिल हैं.
ट्रायल फेस करनेवाले राजनीतिज्ञों में लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा और विद्यासागर निषाद हैं. आईएएस अधिकारियों में एमसी सुवर्णो, बेक जूलियस, फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद ने ट्रायल फेस किया है. वहीं आईआरएस अधिकारी में एसी चौधरी ने ट्रायल फेस किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement